बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में इन दिनों काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। घर में गेम हर पल बदलते हुए नजर आ रहा है। सभी कंटेस्टेंट को इस घर में रहते हुए तीन महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, ऐसे में घर में सभी सदस्यों के आपसी इक्वेशन बदलते हुए दिख रहे हैं।
वहीं, इस हफ्ते टीना दत्ता (Tina Dutta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के बीच की नजदीकियां भी जबरदस्त सुर्खियों में हैं। वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने आकर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Datta) की जमकर क्लास लगाई। यहां तक कि सलमान ने टीना और शालीन के प्यार के फेक करार दिया है।
टीना दत्ता पर भड़के सलमान खान
बिग बॉस 16 जब से शुरू हुआ है तब से ही टीना और शालीन का रिश्ता सबकी समझ से बाहर रहा है। के रिश्ते को फेक बताया जाता रहा है। कंटेस्टेंट के साथ ही दर्शक भी उनके रिश्तो को फेक कहते नजर आते हैं। अब हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान टीना दत्ता को बुरी तरह फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। सलमान टीना से कहते हैं कि वीक हुईं बाहर चली गईं, स्ट्रॉन्ग हुईं तो घर में आकर बवाल खड़ा कर दिया। झगड़ा हो गया, म्यूजिक बजा और ये चल रहा है। डांस कर रहे हो, चिपक रहे हो, क्या है ये? टीना तुम कौन सा गेम खेल रही हो और किसके साथ। शालीन के अलावा बाकी और कोई नहीं थे डांस करने के लायक। या चिपकने के लायक?
इस पर टीना जवाब देते हुए कहती है कि “सर मैं ढोंग नहीं कर रही हूं। मैं प्यार में नहीं पड़ सकती हूं।” वहीं दूसरी पर तरफ शालीन भनोट सलमान खान के सवालों का जवाब देते हुए कहते हैं कि आप उन पर ज्यादा कठोर मत बने लेकिन, फिर भी वे इस पर सॉरी कहने को तैयार हैं। सलमान शालीन ने दोबारा बोलने को कहते हैं लेकिन वह शालीन चुप रह जाते हैं।
अर्चना गौतम का फूटा शालीन पर गुस्सा
वहीं टीना और शालीन पर घर वालों का गुस्सा भी फूटा। बिग बॉस का अब एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें घरवाले एक बार फिर से शालीन और टीना पर हमला बोल रहे हैं।
इस प्रोमो वीडियो में बिग बॉस घरवालों को एक टास्क देते हुए कहते हैं कि “आज मुझे ये जानना है कि इतने हफ्ते के बाद भी घर में ऐसा कौन है, जिसकी इमेज अभी तक धुंधली है।” इस पर अर्चना कहती हैं कि “शालीन का तो मुझे यह समझ नहीं आता कि यह बंदा चाहता क्या है आखिर, इस शो से क्या चाहता है। अगर शालीन और टीना प्यार करते हैं तो खुलकर बोलो ना या फिर ये बोलो कि हम सिर्फ टाइम पास कर रहे हैं, शो के लिए टॉप 3 में आना चाहते हैं बस।”