जया बच्चन अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। उन्होंने जावेद अख्तर और सलीम खान की जोड़ी को लेकर भी कुछ ऐसा कहा कि सलमान खान से बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने अपने तरीके से उनको जवाब दिया। दरअसल हाल ही में डॉक्यूमेंट्री ‘एंग्री यंग मैन’ का ट्रेलर लॉन्च था, जहां अंत में एक वीडियो दिखाया गया,जिसमें जया, सलीम और जावेद को बदतमीज और बिगड़ैल कहती दिखीं। इसपर भाईजान का रिएक्शन निकालना जायज था, उन्होंने भी बिना नाम लिए नाराजगी जाहिर कर दी।
सलमान ने कहा कि जो एक्टर्स उनके पिता के साथ काम नहीं कर पाए, उन्होंने उन्हें बिगड़ैल और बदतमीज का टैग देना शुरू कर दिया। उन्होंने ये भी कहना शुरू कर दिया कि सलीम पागल हैं। सलमान ने कहा कि ऐसा कहने वाले लोग पागल थे। सलमान ने कहा कि जिस भी कारण से लोग उनके पिता के साथ काम नहीं कर पाए, क्योंकि उनके पास डेट्स नहीं थीं, उन्हें प्लॉट पसंद नहीं आया या उन्हें उनका चेहरा और कैरेक्टर पसंद नहीं आया, जो भी कारण था। लेकिन उन लोगों ने उनके पिता को ये कहना शुरू कर दिया कि उनका दिमाग खराब था, लेकिन दिमाग ऐसा कहने वालों का खराब था।
बता दें कि ‘एंग्री यंग मैन’ के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान से ये सवाल किया गया था, कि जया बच्चन समेत कई फिल्मी सितारों ने उनके पिता सलीम और जावेद को बदतमीज और बिगड़ैल कहा है, इसपर उनका क्या कहना है? इस सवाल के जवाब में सलमान ने उनके पिता के बारे में इस तरह की बात बोलने वालों की बोलती बंद कर दी है।
सलमान ने ये भी कहा कि उनके पिता और जावेद एक समय में एक के बाद एक हिट फिल्में लिख रहे थे और इस कारण उन्होंने कई प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स को मना भी किया। इसके कारण लोगों ने उन्हें अलग-अलग टैग देना शुरू कर दिया। सलमान ने कहा कि ये लोग बहुत बढ़िया काम कर रहे थे तो दिमाग इन लोगों का खराब नहीं हुआ था बल्कि इनके बारे में ऐसा बोलने वालों का हुआ था।
आपको बता दें कि सलीम खान और जावेद अख्तर की दोस्ती, करियर और फिल्मों पर ये डॉक्यूमेंट्री तैयार की गई है। जिसे प्राइम वीडियो पर अलग-अलग एपिसोड में दिखाया जाएगा। इस डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर लॉन्च पर सलीम और जावेद की जोड़ी सालों बाद एक साथ नजर आई। इस दौरान उन्होंने हिंट दिया कि अब एक बार फिर ये दोनों साथ में काम करना शुरू करेंगे।