नोएडा रेव पार्टी केस में यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) का नाम सामने आने के बाद फैंस के बीच काफी हलचल है। नोएडा पुलिस द्वारा उनकी लगातार तलाश जारी है। ऐसे में उन्हें ‘बिग बॉस 17’ के तीसरे वीकेंड का वार एपिसोड में देखा गया। शो में वो मनीषा रानी (Manisha Rani) के साथ पहुंचे थे। इस दौरान वो अपना लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो ‘बोलेरो’ (Bolero) के प्रमोशन के लिए आए थे। अब बिग बॉस के मंच पर सलमान ने कई चीजों को लेकर उनसे बातें की और उन्हें नेगेटिविटी पर भी सलाह दी है। इसका प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि कुछ लोगों को तरक्की देखकर जलन होने लगती है और वो इसकी परिवार मत करें।
दरअसल, रेव पार्टी से पहले एल्विश यादव एक और कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से चर्चा में आए थे। उन्होंने अभिषेक मल्हान पर बिना नाम लिए नेगेटिव पीआर कराने का आरोप लगाया था और इसी बीच मीम्स शेयर किए जाने पर कहा था कि वो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की ट्रॉफी को लौटाना चाहते हैं। अब इसी मामले को लेकर भाईजान ने यूट्यूबर से पूछा कि वो ट्रॉफी वापस करना चाहते थे तो कहां है वो? इस पर एल्विश हंस देते हैं और उन्हें बताते हैं कि उन्होंने ट्रॉफी वापस करने की बात क्यों कही थी।
सलमान खान के सवाल पर एल्विश कहते हैं, ‘ऑनलाइन थोड़ी नेगेटिविटी फैल रही थी। किसी ने कुछ करा पीछे से, मेरे ऊपर मीम्स बनवाए, थोड़ी उल्टी पीआर करवा दी तो उसके चक्कर में मैं ऐसा था कि अगर ये ट्रॉफी के चक्कर में हो रहा है तो मेरे से ये ट्रॉफी ले लो लेकिन ये सब निगेटिव बातें मत फैलाओ।’
सलमान खान ने एल्विश यादव को दी सलाह
वहीं, एल्विश यादव की सारी बातें सुनने के बाद सलमान ने उन्हें सलाह दी, ‘एक आदमी जब मुकाम पर पहुंच जाता है तो जलन और खुंदकबाजी ये सब शुरू हो जाता है। मतलब कि मैं एक मुकाम पर पहुंच गया हूं, सक्सेसफुल हो गया हूं तो इन सबकी परवाह मत करो। तुम सक्सेसफुल हो।’ इसके साथ ही वीडियो पर यूट्यूबर के फैंस भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और वो उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। कई सलमान की बात से सहमति भी जता रहे हैं।
मुश्किल में फंसे एल्विश यादव
एल्विश यादव इन दिनों रेव पार्टी और सांपों के जहर की तस्करी के आरोप को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से ही बवाल मचा गया। राजनीतिक गलियारों में भी काफी हलचल है। बीजेपी नेता और सांसद मेनका गांधी ने भी यूट्यूबर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी। हालांकि, इस बीच एल्विश ने एक वीडियो जारी कर इस मामले को लेकर सफाई भी दी थी। उन्होंने बताया था कि ये जो इल्जाम उन पर लगाए जा रहे हैं वो बेबुनियाद हैं। साथ ही एक्टर ने ये भी कहा कि अगर इसमें वो एक पर्सेंट भी गलत पाए जाते हैं तो पूरी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।