Salman Khan: सलमान खान के फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए दूर दूर से उनके पास पहुंचते हैं। हाल ही में सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें उनके एक फैन उनसे मिलने की भरपूर कोशिश करता दिखता है। सलमान खान ऊंचाई में अपने बॉडीगार्ड्स के बीच खड़े दिखाई देते हैं। तो वहीं सलमान के साथ सेल्फी लेने के लिए उनके दो फैन्स लोगों के ऊपर चढ़कर (मॉन्टाज)  सलमान खान तक पहुंचने की कोशिश करते हैं।

सलमानखान को देख कर एक्साइटेड फैंस ये भूल जाते हैं कि सलमान खान बालकोनी में खड़े हैं। ऐसे में वह लोगों के कंधों पर चढ़ते हुए सलमान की ग्रिल पकड़ कर उनतक पहुंच जाते हैं। अब सलमान खान उन्हें लगातार इशारे में मना करते हैं कि वह ऐसा न करें। इसके पीछे की वजह कि फैंस को चोट लग सकती है, अगर वह गिर गए तो दूसरे भी चोटिल हो सकते हैं। पर फैन्स अपनी ही धुन में होते हैं।

अपना फोन निकाल कर जब सलमान तक पहुंचा फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है, तो सलमानकेगार्ड्स उसे टोकते हैं और नीचे उतरने के लिए कहते हैं। इसके बाद बेचारे फैन को उतरना पड़ता है। देखें वीडियो:-

सलमान के इस वीडियो को देख कर सोशल मीडिया पर उनके फैंस कह रहे हैंकि सलमान को फैन की मेहनत खराब नहीं करनी चाहिए थी। किसी ने कहा जो भी है वह इतनी  मेहनत से ऊपर आया बेचारे को सेल्फी ही नहीं मिली।

किसी ने कहा- ओह! पुअर फैन। तो कोई कहता- सलमान इतना घमंड। एक यूजर लिखता- ‘सलमान खान ऐसा ही करते हैं हमेशा। तो किसी ने कहा कि सलमानखान के अंदर बहुत एटीट्यूड है, पता नहीं पसंद करने वाले उनमें क्या देखते हैं-ये ऐटीट्यूड।’