बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पिछले 14 सालों में नहीं हुआ। सल्लू उन गिने चुने सेलेब्स में से हैं जो हर धर्म को समान महत्व देते हैं। उनके घर में पिछले 14 सालों से गणेश चतुर्थी बहुत धूम-धाम से मनाई जाती है लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा। खबर है कि इस साल न तो सल्लू के घर में गणपति विराजेंगे और ना हीं विसर्जन होगा। सलमान खान मुस्लिम हैं लेकिन बावजूद इसके वह कई बार यह कह चुके हैं कि भगवान श्रीगणेश में उनकी गहरी आस्था है और बप्पा ने उन्हें कई बार भारी संकटों से बाहर निकाला है। तो ऐसी क्या वजह है कि सलमान इस बार अपने घर में गणपति को नहीं बुला रहे हैं? आइए जानते हैं।
असल में दबंग खान के परिवार ने यह फैसला लिया है कि इस बार गणपति उनके घर में नहीं बल्कि सलमान की प्यारी बहना अर्पिता के घर विराजेंगे। इसके बाद यह फैसला लिया गया कि सलमान का पूरा परिवार भी अर्पिता के घर पर ही गणेश चतुर्थी की पूजा-आराधना करेगा। मालूम हो कि गैलेक्सी अपार्टमेंट में भी गणपति पूजन की शुरुआत सलमान की बहन अर्पिता ने ही की थी। वैसे इस बार सलमान के परिवार का अर्पिता के घर पर पूजा करना इसलिए भी बेहतर है कि फैन्स को शायद एक बार फिर से सलमान खान और उनके क्यूट भांजे आहिल की साथ में तस्वीरें देखने को मिलेंगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर जिंदा है कि शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में वह एक बार फिर से कैटरीना कैफ संग रोमांस करते नजर आएंगे। लंबे वक्त बाद सिल्वर स्क्रीन पर सलमान और कैटरीना की जोड़ी साथ नजर आएगी जिसके लिए एक्साइटमेंट भी काफी ज्यादा है। मालूम हो कि पिछली बार यह दोनों फिल्म एक था टाइगर में साथ नजर आए थे।

