बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार की सुबह-सुबह फायरिंग हुई। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान और उनके परिवार की सुरक्षा कड़ी कर दी है। एक्टर सलमान खान के पास पहले से ही Y+ सिक्योरिटी है। इस गोलीबारी की जिम्मेदारी लॉरेन्स बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है। उसने इसे ट्रेलर बताया है। जिन शूटर्स ने ये गोलियां दागी हैं उनकी पहचान भी हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को शूटर का चेहरा दिखा और उसकी पहचान विशाल उर्फ कालू के रूप में की गई है।

कौन है विशाल राहुल?

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाला विशाल राहुल उर्फ कालू गुरुग्राम का रहने वाला है। विशाल दसवीं पास है और उसके खिलाफ 5 से भी ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। विशाल राहुल पर बाइक चोरी से लेकर फायरिंग तक के केस दर्ज हैं। विशाल राहुल राजस्थान के कुख्यात गैंग्सटर रोहित गोदारा का आदमी है। विशाल ने हाल ही में लॉरेन्स बिश्नोई के कहने पर एक बुकी का मर्डर किया था।

‘सिर्फ पब्लिसिटी और हमदर्दी पाने के लिए…’, सलमान खान के घर के बाहर चली गोली को बॉलीवुड के इस एक्टर ने बताया ड्रामा

सलमान खान को कई बार मिल चुकी हैं धमकियां

ये पहला मौका नहीं है जब सलमान खान को धमकी मिली है, एक्टर को अक्सर धमकी भरे कॉल, ईमेल या खत आते रहते हैं।

गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग पर सलमान खान के पिता सलीम खान ने तोड़ी चुप्पी

सलीम खान ने इसे कहा पब्लिसिटी स्टंट

सलमान खान के पिता और मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है। उन्होंने कहा है कि हम ऐसी हरकतों से परेशान नहीं होते हैं।