सलमान खान के घर के बाहर आज सुबह-सुबह फायरिंग हुई। सुबह 4 बजकर 51 मिनट पर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हवाई फायरिंग हुई। सलमान खान के घर के बाहर ये फायरिंग किसने की इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, मगर हमले के बाद एक्टर के घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लोकल पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच की टीम सलमान खान के घर के बाहर पहुंच चुकी है और जांच चल रही है। पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बाइक से आए दो हमलावरों ने सलमान खान के घर के बाहर हवाई फायरिंग की, दोनों हमलावरों ने हेलमेट पहना था इसलिए हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई।
सलमान खान से महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने फोन पर बात की और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया। वहीं बाबा सिद्दीकी सलमान खान और उनके परिवार से मिलने एक्टर के निवास स्थान पर पहुंचे।
फायरिंग कांड को लेकर सलमान खान के पिता सलीम खान का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है सब ठीक है। उन्होंने बिश्नोई गैंग की इस हरकत को पब्लिसिटी बताया है।
रविवार 14 अप्रैल को सलमान खान के घर फायरिंग का मामला सामने आया है। गैलेक्सी अपार्टमेंट पर पांच राउंड फायरिंग की गई है। अब इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली है। पढ़िए पूरी खबर…
सलमान खान के घर देर रात पांच राउंड फायरिंग की गई। आज का दिन ‘भाईजान’ की फैमिली के लिए काफी शॉकिंग है। मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इसी बीच लॉरेंस बिश्नोई का धमकी भरा बयान वायरल हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जो भी जानकारी आएगी वो बताई जाएगी। उन्होंने लोगों से अटकलें न लगाने के लिए कहा है।
घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर बात करके उन्हें सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया। सीएम ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से भी इस बारे में बात की और उनकी सुरक्षा बढ़ाने को कहा।
कहा जा रहा है कि सिर्फ ध्यान आकर्षित करने के लिए ये हमला हुआ था।
चश्मदीद के मुताबिक सलीम खान इस घटना के बाद रोज की तरह वॉक पर निकले।
सलमान के घर के बाहर स्थित दुकानों से सीसीटीवी फुटेज लिए जा रहे हैं।
सलमान खान के फैन्स इस घटना से काफी नाराज हैं और सलमान खान को मिली वाई प्लस सिक्योरिटी को लेकर भी सवाल किया है।
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने इस घटना को गृह मंत्रालय की विफलता कहा है।
सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियों के निशान की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। फॉरेन्सिक टीम मामले की जांच में जुटी है।
सलमान खान के घर फायरिंग के बाद मुंबई पुलिस एक्शन में है। मुंबई पुलिस के ACP भी गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंच चुके हैं।
सलमान खान के घर के बाहर की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें एक शख्स को बाईक से आकर वहां रुकते देखा जा सकता है।
अभिनेता सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है इसलिए उनकी सुरक्षा पहले ही टाइट थी।
सलमान खान के घर के बाहर फॉरेन्सिक टीम भी जांच के लिए पहुंच चुकी है।
सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है इसलिए पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है।
मौका-ए-वारदात पर मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
सलमान खान के घर के बाहर 3 राउंड हवाई फायरिंग की गई।