बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार्स में से एक माने जाते हैं। अब तक बजरंगी भाईजान स्टार सलमान खान ने कई बड़ी हिट मूवीज दी हैं। सलमान एक सफल एक्टर हैं उनके पास आज सब कुछ है। वहीं सलमान अभी तक बी-टाउन में सिंगल होने का टैग साथ लिए घूम रहे हैं। जब भी उनसे कोई मिलता है वह सलमान से एक ही सवाल पूछता है, भाई आप शादी कब करेंगे? सलमान खान आए दिन इसी सवाल का सामना करते हैं। कभी मीडिया तो कभी उनका कोई फैन और तो और उनके दोस्त भी यही सवाल अक्सर उनसे पूछते हैं। लेकिन सलमान हर बार कैसे भी करके इस सवाल से अपना पीछा छुड़ा लेते हैं। सलमान ने इन सवालों के जवाब में एक बार इंटरव्यू में शादी को लेकर बयान दिया था।
सलमान ने इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में कहा था कि उन पर चल रहे केस निपटने के बाद वह शादी के बारे में सोचेंगे। लेकिन सलमान अभी तक सिंगल हैं। हालंकि बाद कुछ समय पहले ही बॉम्बे हाइकोर्ट ने सलमान खान को हिट एंड रन केस में बरी कर दिया। वहीं अपनी शादी को लेकर सलमान खान ने जो कहा था उसे उन्होंने पूरा नहीं किया। चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर सलमान ने इस दौरान कहा क्या था।
सलमान ने साल 2012 में इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में अपनी शादी को लेकर कहते हैं , ‘शादी का ये किस्सा है, एक ऐसा टाइम था बहुत पहले कि ऐसा लगा था कि हो जाएगी, लेकिन बच गए सर। अब एक ऐसा टाइम आया है जब मेरी जिंदगी में जो फिलहाल केस चल रहे हैं उनके चलते वह रुके हुए हैं। खुदा न खास्ता अगर ऐसे में कुछ हो गया या मुझे कोई सजा हो गई तो क्या होगा सर, सोच लीजिए कि उसके पहले अगर मैंने शादी कर ली तो कैसा होगा, कि पति जेल के अंदर है 2-4 साल और पत्नी बाहर है वहीं बच्चा अपने पापा को जेल में देखता है, और कहेगा हॉव आर यू पप्पा। बाप पूछेगा बेटा तू पढ़ रहा है? तू ठीक है? खैर, इंशाल्लाह जब सब क्लियर हो जाएगा तो देखेंगे सोचेंगे। नहीं तो वापिस आने के बाद सोचेंगे।’
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on