बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह-सुबह हवाई फायरिंग की गई। सलमान खान के फैंस परेशान हो गए और उनके लिए दुआ करने लगे। अब सलमान खान ने इंस्टाग्राम पोस्ट की है, और साफ किया है कि वो बिल्कुल ठीक हैं। इससे पहले सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी सीएनएन-न्यूज 18 से बात करते हुए बताया था कि ये हवाई फायरिंग सिर्फ अटेंशन के लिए की गई है।
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हालांकि उन्होंने वीडियो में फायरिंग को लेकर कुछ नहीं कहा है बल्कि ये तो उन्होंने अपने जिम प्रोडक्ट्स के प्रमोशन के लिए पोस्ट किया है। सलमान खान के फैंस को इस पोस्ट के बाद राहत जरूर मिली है क्योंकि वो एक्टर के लिए परेशान हो रहे थे। सलमान के इस पोस्ट पर भी उनके फैंस कमेंट्स में उनके लिए दुआएं कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है- भाई अपना ख्याल रखा करो। वहीं एक फैन ने लिखा है- खुदा आपको हिफाजत रखे। वहीं एक फैन ने लिखा है- अपडेट देने का तरीका थोड़ा कैजुअल है। वहीं सलमान खान के एक फैन ने लिखा, भाईजान से जो टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा। एक यूजर ने लिखा- पूरे हिंदुस्तान की दुआ आपके साथ हैं। एबिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट रिंकू धवन ने कमेंट करते हुए लिखा- आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा की कामना करती हूं।
सलमान खान की इंस्टाग्राम पोस्ट
लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी
लॉरेन्स बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए इसे ट्रेलर बताया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद शूटर की पहचान भी कर ली गई है। शूटर का नाम विशाल राहुल उर्फ कालू बताया जा रहा है जो कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के लिए काम करता है।