सलमान खान के घर पर फायरिंग केस में रोज नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। मुंबई की पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। भाईजान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने खुली धमकी दी है कि अगली बार गोली घर पर नहीं चलेगी। इसके बाद सलमान खान की पूर्व प्रेमिका सोमी अली ने बिश्नोई समाज से माफी मांगी थी और अपील करते हुए सलमान को माफ करने को कहा था। इस मामले में बिश्नोई समाज ने उनकी माफी स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।

मामला साल 1998 में सलमान खान के काले हिरण शिकार से जुड़ा है। इसे लेकर बिश्नोई समाज सलमान से नाराज है और ये ही कारण है कि लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से लगातार उन्हें धमकियां मिल रही हैं। सोमी अली ने सलमान की तरफ से बिश्नोई समाज से माफी मांगी थी जिसके बदले में उन्होंने कहा है कि वो नहीं सलमान खान माफी मांगे।

क्या है शर्त?

अखिल भारतीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने कहा है कि सलमान खान अगर माफी मांग लें तो मामला खत्म हो सकता है। उन्होंने कहा है कि अगर सलमान ऐसा करते हैं तो समाज के लोग बैठकर इसपर कोई निर्णय ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि बिश्नोई समाज के 29 नियम हैं, जिनमें से 10वें नियम में माफी का प्रावधान है। इसके मुताबिक सलमान खान को हमेशा के लिए माफी मिल सकती है, अगर वह ऐसा करें तो।

आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के आरोप में जेल में बंद है। वहां से भी वह सलमान खान के बारे में कई बार बात कर चुका है। उसने कहा था कि सलमान अगर बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगें तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के कई दिनों बाद सोमी अली ने इस मामले में रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, “सलमान से ब्रेकअप के बाद मैं 24 साल की उम्र में अमेरिका आ गई। पूरी दुनिया जानती है और मैं इसे बार-बार दोहराना नहीं चाहती। खासकर सलमान के साथ अभी जो हो रहा है, मैं अपने दुश्मन के लिए भी यह कामना नहीं करूंगी कि वह ऐसे दौर से गुजरे।”