बॉलीवुड में सलमान खान का सितारा 90 के दशक में चमका था। सलमान की फिल्म ‘मैने प्यार किया’ में उनकी वो स्वीट एंड चॉकलेट इमेज आज भी लोगों को खूब पसंद आती है। वहीं फिल्म में सलमान के अपोजिट हिरोइन भाग्यश्री के भोले चेहरे का हर कोई आज भी दीवाना है। उनकी मीठी बोली में बोले गए वो फिल्म के डायलॉग लोगों को आज अच्छे से रट चुके हैं। क्या आप जानते हैं भाग्यश्री फिल्म में जितनी भोली दिख रही हैं, वह उन दिनों असल में भी उतनी ही भोली भाली थीं। हालांकि इस फिल्म के दौरान मेकर्स को उनके कई नाज और नखरे झेलने पड़े थे।
फिल्म में भाग्यश्री और सलमान के बीच एक किस सीन फिल्माया जाना था, सलमान को जब बताया गया तो वह तो मान गए लेकिन भाग्यश्री ने ये सुनते ही सलमान को किस करने से इनकार कर दिया। यह सुन कर सब अपसेट हो गए और सोचने लगे कि अब क्या होगा। तभी एक शीशा लाया गया जिसके बाद फिल्म में सलमान और भाग्यश्री के किस सीन को दर्शाया गया। एक इंटरव्यू में इस बारे में सलमान खान बताते हैं, ‘शूटिंग के दौरान भाग्यश्री ने शार्ट ड्रेस पहनने से भी इनकार कर दिया था। वह जल्द ही शादी करने जा रही थीं इसके चलते उन्होंने छोटे कपड़े पहनने से भी मना कर दिया। इसके बाद रिफ्लेक्टर का कपड़ा मंगाया गया। उस कपड़े को काट कर दो अलग हिस्सों में बाटा और फिर उसे ज्वाइन किया गया।और पीछे दिखाया कि भाई ये शॉर्ट है।’
A post shared by Akshay kumar (@akshay_kumar10050) on
@beingsalmankhan @bhagyashree.23 #salmankhan #salmanbhai #sallugoals#throwbackdesi #mainepyarkiya
A post shared by Salman Khan Fan Club (@being_sallu_bhai_fans) on
Anthaksari #salmankhan #bhagyashree #laxmikantberde #mainepyarkiya @beingsalmankhan @bhagyashree.23
A post shared by AbdurrahmanWahid (@iamabdurrahman_wahid) on
Dosti ka usool h madam no sorry no thank#salmankhan #beingsalmankhan #mainepyarkiya…
A post shared by salman khan (@salman4406) on