सलमान खान (Salman khan) की बहुचर्चित फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan) के ट्रेलर का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। अब लंबे समय का उनका वो इंतजार खत्म हो गया है। ट्रेलर से पहले इसके पांच गाने रिलीज किए जा चुके हैं, जिसे दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिला था। इन गानों के रिलीज होने के बाद फैंस इस मूवी को लेकर बेकरार हो गए थे। अब ट्रेलर के रिलीज होते ही उनकी फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। ट्रेलर के रिलीज का एक्टर ने एक दिन पहले ही ऐलान कर दिया था।

एक्शन और रोमांस का है जबरदस्त डोज

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर की बात की जाए तो इसकी शुरुआत एकदम ही रोमांटिक अंदाज और शांत माहौल में होती है। इसमें पहले तो सलमान को भाईजान से किसी की जान बनते हुए आप देखेंगे और फिर ‘गुंडा’। इसमें आपको एक्शन, रोमांस का जबरदस्त डोज देखने के लिए मिलेगा। इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो को जारी होते ही एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इसमें हिंदी के साथ-साथ आपको साउथ टच भी देखने के लिए मिलेगा वो भी वेंकटेश दग्गुबाती की एंट्री के बाद। उन्होंने पूजा हेगड़े के भाई का रोल प्ले किया है। इसके ट्रेलर को लोगों से मिल रहे रिस्पांस को देखकर अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाएंगे या नहीं। अब तो ये फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा।

अगर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से रिलीज किए गए गानों की बात की जाए तो इसके पांच गानों के वीडियो पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इसमें उनके दो रोमांटिक गाने ‘नाइयो लगदा’ और ‘जी रहे थे हम’ हैं। इसके अलावा अन्य गाने ‘बिल्ली बिल्ली, Yentamma और Bathukamma हैं। आखिरी वाले गाने के लिए एक्टर को लोगों ने काफी ट्रोल भी किया था, जिसमें उन्होंने लुंगी में डांस किया था।

वहीं, फिल्म की स्टारकास्ट पर नजर डाली जाए तो सलमान खान की फिल्म ‘किसका भाई किसकी जान’ में पूजा हेगड़े, साउथ एक्टर वेंकटेश, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी और एक्ट्रेस भूमिका चावला भी नजर आने वाली हैं। भाईजान की ये फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। मूवी का निर्देशन फरहाद समजी ने किया है। सलमा खान ने इसे प्रोड्यूस किया है।