Entertainment News Highlights 24 April: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। कन्नड़ एक्टर और डायरेक्टर टपोरी सत्या का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनका निधन किडनी फेलियर की वजह से हुआ है। उन्होंने 43 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है। वो अपने पीछे से पत्नी और तीन बेटियों को अकेला छोड़ गए हैं। एक्टर के निधन के बारे में उनकी मां ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो एक हफ्ते से हॉस्पिटल में आईसीयू में एडमिट थे। इसके साथ ही साउथ के दिग्गज एक्टर सरथ बाबू को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 71 साल के एक्टर मल्टी-ऑर्गन डैमेज की समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर शाहरुख खान (Shah Rukh khan) के बेटे आर्यन खान ने बॉलीवुड में कदम रख दिया है। हालांकि, बतौर एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर। उन्होंने अपने निर्देशन में सुपरस्टार पिता शाहरुख खान (Shah Rukh khan) को डायरेक्ट किया है। आर्यन खान ने अपनी पहली एड फिल्म शूट की है। उन्होंने इस एड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। मनोरंजन की अन्य खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।
कन्नड़ एक्टर और डायरेक्टर टपोरी सत्या का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनका निधन किडनी फेलियर की वजह से हुआ है। उन्होंने 43 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है। वो अपने पीछे से पत्नी और तीन बेटियों को अकेला छोड़ गए हैं। एक्टर के निधन के बारे में उनकी मां ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो एक हफ्ते से हॉस्पिटल में आईसीयू में एडमिट थे।
परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि वो इस साल के अंत में शादी कर सकती हैं। इसी बीच उन्हें लगातार स्पॉट किया जा रहा है। अब उन्हें एक बार फिर से स्पॉट किया गया है और चेहरे पर कमाल का ग्लो देखने के लिए मिला है।
साउथ के दिग्गज एक्टर सरथ बाबू को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 71 साल के एक्टर मल्टी-ऑर्गन डैमेज की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हें 20 अप्रैल को AIG अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस दिशा पाटनी को एक बार फिर से एक्टर की बहन कृष्णा के साथ स्पॉट किया गया है। दोनों को डिनर के बाद साथ में स्पॉट किया गया है। इसके बाद दिशा एक बार फिर से अपने अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में आ गई हैं। पढ़िए पूरी खबर...
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर विवेक अग्निहोत्री ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने गुरुद्वारा मैनेजमेंट पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि कथित आतंकवादी को शरण देने में आरोपी माना जाना चाहिए। पढ़िए पूरी खबर...
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का वीडियो और कुछ फोटोज वायरल वायरल हो रहे हैं। इन फोटोज में विराट कोहली अनुष्का शर्मा को मैच के बीच फ्लाइंग किस देते नजर आ रहे हैं।
बादशाह के गाने सनक पर जमकर विवाद बढ़ता जा रहा है। अब इस पूरे मामले पर सिंगर ने माफी मांग ली है। रैपर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह गलती से भी किसी की भी भावनाओं के आहत करना नहीं चाहते हैं।
सुपरस्टार सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने रिलीज के तीसरे दिन फैंस की उम्मीदों को फिर से बढ़ा दिया है। तीसरे दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 26.25 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है।