Salman Khan: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अब नेपोटिज्म को लेकर एक बार फिर से बॉलीवुड में बहस छिड़ गई है। इस बीच कई पुरानी बातें भी सामने आ रही हैं। ‘दबंग’ फिल्म डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान और फैमिली पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भी नेपोटिज्म को बढ़ावा दिया है। इसको लेकर अब मामला गरमाता जा रहा है। अभिनव के इस बयान पर सलमान खान के पिता सलीम खान का बयान भी सामने आया है। सलीम खान ने कहा है कि ‘उन्होंने अपने पोस्ट में तो मेरा नाम भी घुसा दिया है, उन्हें मेरे पिता का नाम नहीं पता था, नहीं तो उनका भी नाम उस पोस्ट में होता।’

बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक, सलीम खान ने कहा- ‘हां जी हमने ही सब खराब कर दिया है, है ना? जरा उनकी फिल्में जाकर देखिए फिर बताइएगा। उनके स्टेटमेंट में मेरा भी नाम है उन्हें मेरे पिता का नाम भी पता होता तो शायद उनका नाम भी उसमें होता। मेरे पिता का नाम राशिद खान है। हमारे दादा परदादाओं के नाम भी डाल दीजिए। उन्हें कहने दीजिए। मैं अपना वक्त उनकी कही बात पर रिएक्ट करके खराब नहीं करूंगा।’

वहीं अभिनव के इस स्टेटमेंट के बाद अरबाज खान भी भड़के हुए नजर आ रहे हैं। अरबाज खान ने तो कहा है कि अब वह इस मामले में अभिनव कश्यप के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे।

बताते चलें, अभिनव ने सुशांत राजपूत के आत्महत्या करने के बाद ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था। अपने पोस्ट में अभिनव ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के हावी होने की बात कही थी। उऩ्होंने बताया था कि उनके साथ भी ये हो चुका है।

अभिनव ने सलमान खान, सोहेल खान औऱ अरबाज पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ही अभिनव का करियर खत्म किया है। ज्ञात हो सुशांत की मौत के पीछे का कारण कई लोग इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म को भी मान रहे हैं। इस बीच अभिनव ने अपना उदाहरण देते हुए सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया था।