सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिश्ता और ब्रेकअप दोनों ही काफी सुर्खियों में रहा था। सलमान खान की लव लाइफ का जहां जिक्र आता है, लोग ऐश्वर्या को याद करने लगते हैं, लेकिन ऐश्वर्या से पहले उनकी लाइफ में कोई और थीं, जिनके साथ वो शादी तक की प्लानिंग कर चुके थे। हम बात कर रहे हैं सलमान की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस सोमी अली की। सोमी अली आए दिन अपने और खान के रिश्ते को लेकर नए-नए दावे करती हैं, अब उन्होंने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में बताया कि ऐश्वर्या राय के कारण दोनों का ब्रेकअप हुआ था।

सोमी अली ने बताया कि जब संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग चल रही थी, तभी ऐश्वर्या और सलमान की नजदीकियां बढ़ गई थी। उन्होंने एक दिन शूट पर सलमान को फोन किया लेकिन उनका फोन नहीं उठा। जिसके बाद सोमी ने भंसाली को कॉल किया, उन्होंने फोन उठाकर कहा कि सलमान का शॉट चल रहा है। सोमी को ये बात कुछ समझ नहीं और उन्होंने कहा, “अगर वो एक शॉट में हैं तो आप डायरेक्ट क्यों नहीं कर रहे हैं, मेरा फोन क्यों उठा रहे हैं?”

सोमी ने कहा कि भंसाली ने जो उनसे कहा वो उनकी समझ से परे था। “वह फंस गए थे उन्हें समझ नहीं आया था कि क्या कहें और बाद में ऐश्वर्या राय, सलमान के जिम आने लगी थीं, जहां हम रह रहे थे। सलमान और मैं गैलेक्सी के ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे, जहां हमारा जिम भी था।”

सोमी ने बताया कि ‘हम दिल दे चुके सनम’ के दौरान सलमान और ऐश्वर्या के बीच जो रिश्ता पनप रहा था, उन्हें इसके बारे में पता चल रहा था। अंदर के लोग उन्हें सारी जानकारी देते थे। सोमी को समझ आने लगा था कि उनका सलमान की जिंदगी से जाने का समय आ गया है।

बता दें कि सलमान खान और सोमी अली का रिश्ता 1991 में शुरू हुआ था और साल 1999 में आई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के वक्त खत्म हो गया था। ये ही वो वक्त था जब सलमान और ऐश्वर्या एक दूसरे के प्यार में पड़ चुके थे। हालांकि इन दोनों का रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल सका और 2002 में इनका ब्रेकअप हो गया।