सलमान खान (Salman Khan) पिछले काफी दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। साल 2018 से एक्टर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार धमकियां मिल रही है। धमकियों के साथ ही सलमान के घर पर फायरिंग भी गई फिर एनसीपी नेता और सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसकी जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग की ओर से ही ली गई। इस मामले के बाद अब ‘भाईजान’ की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया। इसी बीच उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोमी अली लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने धमकियों के बीच बिश्नोई से मिलने की बात कही थी। अब उनके बोल बदलते दिख रहे हैं। लेटेस्ट बयान में एक्ट्रेस ने सलमान की बजाय लॉरेंस बिश्नोई की तारीफ की है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है।

दरअसल, सोमी अली ने आईएएनएस से खास बातचीत की है। इस बातचीत में उन्होंने सलमान खान के साथ अपने रिश्तों और लॉरेंस बिश्नोई समेत अन्य मुद्दों पर बात की है। इस दौरान सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली से एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड संग रिश्ते के बारे में पूछा गया। इस पर सोमी अली ने बताया कि उनके सभी के साथ संबंध अच्छे रहे हैं लेकिन, उनके साथ नहीं। सोमी ने कहा कि उन्होंने उनके साथ जिस तरह से बर्ताव किया है, वैसा किसी और के साथ किया। कटरीना और संगीता के साथ सलमान खान ने उतना बुरा बर्ताव नहीं किया।

नौकर ने की थी सलमान से विनती- सोमी अली

सोमी अली ने अपने बयानों में सलमान की तुलना लॉरेंस बिश्नोई से की। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने उनके साथ जो किया उसकी तुलना में वो कह सकती हैं कि लॉरेंस बिश्नोई उनसे बेहतर हैं। सोमी अली ने बताया कि किस तरह से सलमान ने उन्हें एक बार पीटा था और उनके घर के नौकर ने दरवाजा खटखटाकर ना मारने की विनती तक की थी। अपने स्टेटमेंट में उन्होंने तब्बू का भी जिक्र किया। सोमी ने बताया कि एक बार तब्बू उनकी हालत देखकर रोई थीं। उनकी (सोमी) पीठ में काफी दर्द था और लंबे समय से बिस्तर पर थीं। लेकिन सलमान उनसे मिलने नहीं आए। सोमी ने ये भी दावा किया कि सलमान के बुरे बर्ताव की जानकारी करीबी दोस्तों और मां के अलावा किसी को नहीं है।

सोमी अली ने ये भी खुलासा किया है कि सलमान खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर एक किताब लिख रही हैं, जिसमें सब कुछ बताया जाएगा। गौरतलब है कि 90 के दशक में बॉलीवुड में एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस सोमी अली 8 साल तक सलमान खान के साथ रिश्ते में रही थीं।

screen
screen

लॉरेंस बिश्नोई से मिलने की कही थी बात

आपको बता दें कि बीते दिनों ही सोमी अली ने लॉरेंस बिश्नोई से मिलने की बात भी कही थी। उन्होंने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें एक्ट्रेस ने कहा था कि वो गैंगस्टर से मिलना चाहती हैं और उनके मंदिर में आकर पूजा करना चाहती हैं। इतना ही नहीं, सोमी ने गैंगस्टर को बैठकर समझाने की बात भी कही थी कि ये सब सलमान की वजह से नहीं हुआ है। उनकी कोई गलती ही नहीं है तो वो माफी क्यों मांगेंगे। अगर ये खबर अच्छी लगी तो पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।