बॉलीवुड के बेहतरीन सुपरस्टार का जिक्र हो, तो उसमें सलमान खान का नाम जरूर शामिल होगा। दबंग खान ने फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद भी अपना करियर खुद बनाया। उन्होंने 1998 में आई फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में सपोर्टिंग रोल किया। इसके बाद वह सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में दिखाई दिए, जो उसी साल रिलीज हुई थी। इस मूवी में उन्होंने प्रेम का रोल निभाया। वहीं, उनके साथ मूवी में भाग्यश्री भी नजर आईं।

दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया। अब बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर पर यह खुलासा हुआ कि अपनी लीड रोल में डेब्यू मूवी करने के बाद एक्टर के पास लगभग 8 महीनों तक कोई काम नहीं था। इस दौरान उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की। फिर उनके पास कुछ ऐसी मूवी आई, जिन्होंने उनका करियर ही बदल दिया।

8 महीने बेरोजगार रहे भाईजान

बिग बॉस 18 इस बार पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर पर है। ऐसे में सबसे पहले बिग बॉस ने सलमान खान को ही उनका पास्ट और फ्यूचर दिखाया, जिसमें एक्टर के सामने उनके जवान और बुढ़ापे वाले एआई वर्जन आ गए। फिर उनके पास्ट वाले वर्जन से बात करते हुए यह खुलासा हुआ कि उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के बाद लगभग 8 महीने तक कोई फिल्म साइन नहीं की थी।

इन फिल्मों में संभाला सलमान का करियर

इसके बाद बात करते हुए सलमान खान ने यह भी शेयर किया कि इसके बाद उनके पास बाघी, पत्थर के फूल और साजन जैसी फिल्में आईं, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई। हालांकि, उन्होंने दोस्ती यारी में कुछ ऐसी मूवीज भी की, जिसकी स्किप्ट तो ठीक थी, लेकिन वो फ्लॉप हो गईं। ये फिल्में सूर्यवंशी और लव थी।

इसके बाद सलमान खान ने कभी अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी। बता दें कि अब जल्द ही अभिनेता की फिल्म ‘सिकंदर’ आने वाली है, जिसमें वह रश्मिका मंदाना के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। वहीं, उनकी यह मूवी अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसके अलावा अभिनेता के पास किक 2 भी है। ऐसे में भाईजान के फैंस उनकी इन मूवीज का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।