सुपरस्टार सलमान खान अपने प्रशंसकों और शाहरूख तथा आमिर खान के प्रशंसकों के बीच ऑनलाइन बहस से आहत हैं औन उन्होंने ऐसी लड़ाई जारी रहने पर सोशल मीडिया को छोड़ने की धमकी भी दी है।

तीनों खान के आॅनलाइन निष्ठावान समर्थक रहे हैं और कई दफा इनके प्रशंसक अपने अपने चहेते कलाकारों को लेकर भद्दी लड़ाईयों में शामिल होते रहे हैं।

‘‘किक’’ के स्टार (49) ने कहा कि उनके करीबी दोस्त शाहरूख और आमिर भी इस तकरार को ठीक नहीं मानते।

PHOTOS: सलमान खान ने Shahrukh-Aamir के लिए अपने फैन्स को फटकारा, दी ‘Twitter’ छोड़ने की धमकी

सलमान ने ट्वीट किया, ‘‘शाहरूख और आमिर को भी इससे नफरत है और मेरे प्रशंसकों को मुझे नीचा नहीं दिखाना चाहिए। एसआरके और आमिर खान मेरे दोस्त हैं। भाड़ में गया नंबर 1, 2, 3… समझे क्या?’’