सलमान खान (Salman khan) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी कई बार मिल चुकी है, जिसके बाद से एक्टर की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया दया था। इसी के बाद ‘भाईजान’ ने अपने लिए बुलेट प्रूफ कार भी मंगवाई थी। बिना सिक्योरिटी के ‘भाईजान’ कहीं जाते तक नहीं हैं। इसी बीच अब एक बार फिर से एक्टर अपनी जान के खतरे को लेकर चर्चा में आ गए हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे संपत नेहरा ने 5 दिन तक पूछताछ में बड़ा दावा किया है। उसने कहा कि गैंग का अगला टारगेट सलमान खान हैं और इसकी प्लानिंग चल रही है। पहले संपत ने भी सलमान की रेकी की थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाई थी।

दरअसल, गैंगस्टर संपत नेहरा से पुलिस की ओर से पूछताछ की गई थी। संपत ने इस दौरान बड़ा खुलासा किया कि सलमान खान गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गिरोह के निशाने पर हैं। वो गैंग का अगला टारगेट हैं। गिरोह के टारगेट को पूरा करने के लिए संपत ने भी सलमाम की रेकी की थी। लेकिन, इसमें सफलता नहीं मिल पाई। संपत ने खुलासा किया कि गिरोह आज भी इस टारगेट पर काम कर रहा है। खबरों में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि पूछताछ में संपत नेहरा ने स्वीकार किया है कि उसने अपने गिरोह के गुर्गों के जरिए रंगदारी और आपसी रंजिश को लेकर जेल से ही कई अपराधी घटनाओं को अंजाम दिया है।

अलग-अलग शहरों में गुर्गे मौजूद हैं- संपत

पूछताछ में संपत नेहरा की ओर से ये भी बताया गया कि लॉरेंस बिश्नोई की गैंग में कई अलग-अलग शहरों में गुर्गे मौजूद हैं, जो कि गिरोहा के इशारों पर काम कर रहे हैं। 5 दिनों की पूछताछ के बाद संपत को कड़ी सुरक्षा के बीच वापस बठिंडा जेल भेज दिया गया है। अपराधी संपत नेहरा से पुलिस व कई जांच एजेंसियों ने पूछताछ की, जिसके बाद अब पूछताछ में बताए गए सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।

क्या है मामला?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान के पीछे क्यों पड़ी है? अगर इसकी बात की तो मामला साल 1998 का है, जब ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग जोधपुर में चल रही थी। इसी दौरान एक्टर ने काला हिरण का शिकार किया था। काला हिरण को बिश्नोई समाज भगवान मानता है। यही वजह है कि बिश्नोई के गिरोह सलमान खान को मारना चाहता है। आपको बता दें कि इस केस में सलमान के विरुद्ध न्यायालय विचाराधीन है। जोधपुर कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई ने पहली बार कहा था कि वो सलमान खान को मारेगा और कोर्ट में ही मारेगा, जिसके बाद एक्टर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। वो उनकी हत्या के लिए मौके की तलाश में है।