सलमान खान इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं। काला हिरण शिकार मामले में लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान के पीछे पड़ा है। उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी है। घर पर फायरिंग तक की जा चुकी है। हाल ही में उनके अजीज दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की भी हत्या कर दी गई, जिसकी जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली। मामले को बढ़ता देख सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इस मामले को लेकर कई सेलेब्स के रिएक्शन सामने आए। कइयों ने उन्हें माफी मांगने की सलाह दी। वहीं, एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने सलमान की ओर से माफी मांगने की बात कही। इसी बीच अब भजन सम्राट अनूप जलोटा का भी रिएक्शन सामने आया है। चलिए बताते हैं उन्होंने ‘भाईजान’ को क्या नसीहत दी है।

दरअसल, अनूप जलोटा ने हाल ही में एबीपी न्यूज से सलमान खान और काला हिरण केस को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि उस पवित्र हिरण को मारा गया या नहीं मारा गया। उसको पीछे छोड़कर ये सोचना चाहिए कि उस कारण से सलमान के करीबी को कुर्बानी देनी पड़ी। बाबा सिद्दीकी को अपनी जान गंवानी पड़ी। अनूप जलोटा ने सलमान को नसीहत दी कि जब मामला यहां तक पहुंच जाता है तो उसे हमेशा शांत करने की कोशिश करनी चाहिए। अनूप जलोटा ने सलमान से अनुरोध किया कि वो आस-पास के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए माफी मांग लें।

परिवार को सुरक्षा की जरूरत है- अनूप जलोटा

इतना ही नहीं, अनूप जलोटा ने कहा कि सलमान खान को बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए। अगर वो ऐसा करते हैं तो उन्हें माफी दे दी जाएगी। वो इसे बड़ी डील मानते हैं और सलमान खान को कहते हैं कि अगर वो अच्छे जीवन से गुजरना चाहते हैं तो उन्हें जाना भी चाहिए और शांति से वहां जाकर माफी मांग लें। अंत में अनूप जलोट ये भी कहते हैं कि सलमान खान इस बात पर अटके हुए हैं कि उन्होंने इसे मारा है या नहीं। ये अब ईगो की बात नहीं है और परिवार समेत सभी को सुरक्षा की जरूरत है।

लॉरेंस बिश्नोई से मिलेंगी सोमी अली

गौरतलब है कि अनूप जलोटा से पहले सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने कई खुलासे किए थे। उन्होंने बताया कि वो लॉरेंस बिश्नोई से मुलाकात करेंगी और बताएंगी सलमान खान को पता नहीं था कि काला हिरण को बिश्नोई समाज पूजता है। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया था। यह खबर पूरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।