बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का जैकलीन फर्नांडिस के साथ जुड़वा-2 के गाने टन टना टन टन टन टारा पर डांस का एक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में दबंग खान जैकलीन के साथ डांस कर रहे हैं। पहली बार में तो उनका स्टेप गलत हो जाता है लेकिन फिर वह दूसरी बार में इसे परफेक्ट तरीके से करते हैं। इस वीडियो को जैकलीन फर्नांडिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया और महज 1 ही घंटे के अंदर इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। गौरतलब है कि 29 सितंबर को डेविड धवन निर्देशित फिल्म जुड़वा-2 रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 1997 में आई फिल्म जुड़वा का ही सीक्वल है।

गौरतलब है कि साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘जुड़वां 2’ के संगीत ने दर्शकों का दिल पहले से ही जीत लिया है और अब निर्माता फिल्म का अगला मस्ती से भरपूर गीत ‘आ तो सही’ ले के आ गए हैं। फिल्म में राजा और प्रेम की दोहरी भूमिका निभा रहे वरुण धवन इस गीत में मॉरीशस के समुद्र तटों पर जैकलिन फर्नांडीज और तापसी पन्नू के साथ ग्लैमर का जादू बिखेरते हुए नजर आएंगे।

फिल्म के इस हाइ वोल्टेज डांस नंबर को नेहा कक्कड़ के साथ मीट ब्रदर्स ने गाया है। फिल्म 29 सिंतबर को रिलीज होगी। वहीं जुड़वा 2 मे सलमान खान क्या जादू बिखेरेंगे वो अभी देखना बेशक बाकी है लेकिन वरुण धवन पुरानी फिल्म के जादू को फिर से कायम करने की कोशिश कर रहे हैं।

इस रीमेक में भाईजान का जगह वरुण धवन और करिश्मा कपूर, रंभा की जगह तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी।