Salman Khan’s Dabangg 3: सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म दबंग3 का जमकर प्रचार कर रहे हैं। फिल्म के रिलीज से पहले इसके कई पोस्टर जारी किए जा चुके हैं। वहीं सलमान खान (Salman Khan) ने एक बार फिर अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का नया मोशन पोस्टर रिलीज किया है। इस आकर्षक पोस्टर में सलमान खान फिल्म के एक खास किरदार यानी ‘खुशी’ से रूबरू कराते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सलमान दबंग स्टाइल में एक डायलॉग भी बोलते हैं। दबंग के चुलबुल पांडे खुशी से इंट्रोड्यूस कराते हुए बोलते हैं- ई है हमरी बेबी खुशी, इसकी खुशी के लिए हम किसी को भी दुखी कर सकते हैं। पोस्टर में सई काफी खूबसूरत दिख रही हैं। मालूम को कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी बुधवार को रिलीज होगा जिसको लेकर ट्विटर पर #Dabangg3TrailerOutTomorrow भी ट्रेंड कर रहा है।

गौरतलब है कि दबंग 3 में चुलबुल पांडेय के रूप में सलमान खान फिर से लोगों का एंटरटेन करने वाले हैं। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी दबंग फ्रेंचाइज की तीसरी किश्त में सलमान रज्जो यानी सोनाक्षी सिन्हा के साथ रोमांस करते तो नजर आएंगे ही इसके साथ ही एक और स्टार किड फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसके साथ सलमान अपने यंग लाइफ में रोमांस करते नजर आएंगे। यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि मशहूर फिल्ममेकर संजय मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) हैं। उनका रोल फिल्म के प्रीक्वेल यानी पूर्व कड़ी के साथ जोड़ा जाएगा।

वहीं इससे पहले जारी पोस्टर में फिल्म के विलेन से परिचित कराया गया था। फिल्म में साउथ सुपरस्टार सुदीप किच्चा खलनायक के रोल में दिखेंगे। वह फिल्म में एक स्टीरियोटाइप खलनायक ना होकर सामानांतर भूमिका नजर आते हैं। फिल्म में उनकी लाइफ की कहानी सकारात्मक ट्रैक के साथ ही शुरू होती है लेकिन किन्हीं परिस्थितियों के कारण वह एक बुरे आदमी में बदल जाते हैं।