सलमान खान ने शादी की खबरों को लेकर नाराजगी जाहिर की है और इस तरह की खबरें लिखने वाले पत्रकारों को जर्नलिज्म छोड़ देने को कहा है। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में सलमान ने कहा कि वे फिलहाल शादी नहीं कर रहे हैं। जिस दिन वे शादी करेंगे, उस दिन सबको इस बारे में जरूर बताएंगे। उन्होंने कहा कि जिस दिन वे शादी करेंगे तो इस बारे में अपने टि्वटर और फेसबुक अकाउंट पर जानकारी देंगे। बॉलीवुड में 27 साल पूरे करने के बारे में उन्होंने कहा कि पता ही नहीं चला 27 साल कैसे निकल गए।
यूलिया से शादी के बारे में चल रही खबरों पर सलमान खान ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगर मैं किसी लड़की के साथ दिखता हूं तो क्या इसका मतलब ये है कि मैं उससे शादी कर रहा हूं। लोगों को महिलाओं को सम्मान देने की जिम्मेदारी समझनी चाहिए। मीडिया कह रहा है कि सलमान इस तारीख या उस तारीख को शादी कर रहा है। लेकिन जब शादी नहीं होती तो लड़की को ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा बोलकर आपने उसकी इज्जत की धज्जियां ही उड़ा दीं। सलमान ने आगे कहा कि मीडिया ने एक महिला का अपमान किया है फिर चाहे वो भारतीय हो या विदेशी। यह ठीक नहीं है। ये अच्छी बात नहीं है। मैं भी असंवेदनशील व्यक्ति लगता हूं जो शादी नहीं करना चाहता। सलमान ने यह बयान प्रिटी जिंटा की शादी के रिसेप्शन में यूलिया के साथ जाने के सवाल पर दिया।
Read Also: जब मन होगा तभी शादी करेंगे सलमान, मीडिया से बदसलूकी पर किया सोहेल का बचाव
शादी के एलान पर सलमान ने कहा, “एक दिन मैं कहूंगा मेरी शादी हो गई है अगले दिन इससे इनकार कर दूंगा। फिर कह दूंगा कि शादी तो बहुत पहले हो गई थी। दो बच्चे हैं और उनके नाम आमिर और शाहरुख हैं। अगले दिन ये भी कह सकता हूं कि इससे आप को क्या लेना देना।” उन्होंने आगे कहा कि कुछ रिपोर्टर लिख रहें हैं कि 27 दिसंबर को जन्मदिन पर शादी करने वाला हूं। कुछ कह रहे हैं कि अक्टूबर में। जो भी रिपोर्टर ऐसा लिख रहे हैं उन्हें शादी न होने पर जर्नलिज्म छोड़ देना चाहिए। क्योंकि यह सभी खबरें झूठी हैं।
Read Also: तो शादी की तैयारियों में जुटे सलमान, 50 की उम्र में तीसरी बार करा रहे हेयर ट्रांसप्लांट!
