सुपरस्टार सलमान खान ने एक महिला और पुरुष की सुंदर तस्वीर बनायी है जो संभवत: उनकी खुद और ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म में उनकी अभिनेत्री करीना कपूर खान की है।

अभिनेता की इस ब्लैक एंड व्हाइट पेंटिंग में युगल प्रेम की अवस्था में है। महिला के माथे पर लाल बिंदिया झिलमिला रही है। शौकिया पेंटर सलमान ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ अपनी पेंटिंग की तस्वीर शेयर की है।

उन्होंने इस फोटो का शीर्षक ‘बजरंगी भाईजान’ लिखा है। दबंग फिल्म के 49 वर्षीय स्टार ने इस फिल्म के हिंदी पोस्टर भी भी अनावरण किया।

Watch Video: सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ का पहला टीजर

फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है जबकि उसका सह निर्माण सलमान एवं रॉकलीन वेंकेटेशन ने किया।

PHOTOS: क्या आपको पसंद आया बजरंगी भाईजान का यह नया लुक?

फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी बड़ी भूमिका में हैं। फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली है।