सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज हो चुकी है और फिल्म का कलेक्शन भी ठीक-ठाक हो रहा है। पहले तीन दिन में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं इस बीच सलमान खान का एक पुराना वीडियो और ट्वीट वायरल हो रहा है जो 8 साल पुराना है और अब वो सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का डायलॉग बन चुका है।
सलमान खान ने 26 जनवरी 2015 को एक ट्वीट किया था जिसमें एक्टर ने लिखा था, ”हिंदुस्तान के लोगों में है बड़ा दम… वंदे वातरम”
सलमान खान ने इसी डायलॉग में थोड़ा बहुत हेरफेर करके फिल्म में कई बार यूज किया है।
फिल्म में ये डायलॉग बहुत ही क्रिंज लगते हैं लेकिन सलमान तो सलमान हैं, वो कुछ भी करें फैंस के लिए तो सब अच्छा है।
किसी का भाई किसी की जान का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश डग्गूबाती, जगतपति बाबू, पलक तिवारी, जस्सी गिल, शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ मल्होत्रा और विनाली भटनागर भी हैं। फिल्म में जस्सी, राघव और सिद्धार्थ ने सलमान खान के भाईयों के रोल निभाया है जिन्हें सलमान खान ने अडॉप्ट किया होता है।
सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है।
‘किसी का भाई किसी की जान’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
किसी का भाई किसी की जान 4500 स्क्रीन्स पर देशभर में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 15.81 करोड़ की कमाई की, दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 25.75 करोड़ का बिजनेस किया वहीं तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 26.61 करोड़ का कारोबार किया। तीन दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 68.17 करोड़ हो गया है।