बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में अपना शो, ‘बिग बॉस 14′ ख़त्म किया है। कलर्स टीवी यह शो टीआरपी तो खूब बटोरता है लेकिन साथ यह विवादित भी रहा है। शो के होस्ट सलमान खान का भी विवादों से पुराना नाता रहा है। वो कभी हिरण के शिकार मामले में जेल पहुंचे तो कभी शराब पीकर गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ाने के दोषी पाए गए। उनके गुस्से को लेकर भी बहुत सी बातें होती हैं और कहा जाता है कि वो शोर्ट टेम्पर हैं। इसी तरह का एक विवाद तब हो गया जब वो समाजवादी पार्टी के वार्षिक कार्यक्रम ‘सैफई महोत्सव’ में गए। दिसंबर 2013 से जनवरी 2014 के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने जमकर ठुमके लगाए।
लेकिन सलमान खान की इस बात को लेकर खूब आलोचना हुई कि उन्होंने अगस्त 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के प्रति लापरवाही बरती और असंवेदनशीलता दिखाई। इसी बात पर आज तक के पत्रकार राहुल कंवल ने शो, ‘सीधी बात’ के दौरान सवाल पूछा कि जब वहां इतने बड़े दंगे हुए, महिलाओं का रेप हुआ, सर्दी में लोग मर रहे हैं, सलमान क्यों नाच रहे हैं सैफई में जाकर?
सलमान खान इस सवाल पर थोड़ा नाराज़ हुए और बोले, ‘हमें पैसे मिलते हैं हम जाते हैं। किसके लिए नाचते हैं? डांस करते हैं, एंटरटेन करते हैं, ये हमारा काम है, जो डेढ़ दो लाख लोग आते हैं उनके लिए नाचते हैं हम। अगर वहां भीड़ नही होती तो हमें लगता कि क्या कर दिया हमने। जो पैसे हमने कमाए, हम वहीं छोड़ आए हैं। करीब 250 हृदय रोगियों के इलाज में वो पैसे दिए।’
इस बीच राहुल कंवल ने कहा कि आप समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में नाच रहे थे तो सलमान खान भड़क गए और कहने लगे, ‘देखिए, आपको इससे क्या ऐतराज है कि मैं कहां गया? मेरे नैतिक जिम्मेदारी की चिंता आप मत कीजिए, मैं अपनी नैतिक जिम्मेदारी अच्छी तरह जानता हूं। मैं वहां परफॉर्म करने गया था, पैसे जमा करने गया था, मैं एक एक्टर हूं। अब मैं उस पैसे को जलाऊं, फाड़ू, नाच में उड़ा दूं, गरीबों में बांट दूं ये मेरा फैसला है। मैं टैक्स भरता हूं, मैं उस पैसे का जो करना चाहूं, वो करुंगा। लेकिन मैंने उस पैसे वो वहीं इस्तेमाल करना चुना।’
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार 1997 से लेकर 2016 तक सैफई महोत्सव का आयोजन करवाती रही थी। दिसंबर में होने वाले इस महोत्सव में बॉलीवुड के सितारे अपने डांस से दर्शकों का मनोरंजन करते थे। इस आयोजन में फिजूलखर्ची पर समाजवादी पार्टी को आलोचना भी सहना पड़ता था। इस आयोजन का बजट सामान्यतः 5 से 7 करोड़ होता था।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी इस आयोजन के तर्ज पर ‘गोरखपुर महोत्सव’ की शुरुआत की है। हालांकि इस कार्यक्रम का बजट काफी कम होता है। इस कार्यक्रम में सितारों के बजाए लोक गायक, भजन गायक और अन्य कुछ कलाकार सम्मिलित होते हैं।
सलमान खान का गुस्सा कई और मौकों पर भी देखा गया है। एक बार तो वो इतने नाराज़ हुए कि रणवीर सिंह को उन्होंने जान से मारने की बात कह दी थी। घटना सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ के रिलीज़ के समय की है जब रणवीर सिंह उनकी फिल्म को पेरिस के एक थिएटर में देखने गए थे। इस दौरान वो सीट से उठकर फिल्म स्क्रीन के सामने आकर डांस करने लगे, इससे बाकी दर्शकों को परेशानी हुई।
जब सलमान खान से मीडिया ने इस बारे में सवाल पूछा तो वो बहुत नाराज़ हुए और कहा कि वो उस वक़्त रणवीर को जान से मार देना चाहते थे। उन्होंने बताया कि वो गुस्से में रणवीर के सिर पर चेयर भी मार देते। उनका कहना था कि रणवीर दर्शकों को डिस्टर्ब कर रहे थे। हालांकि सलमान खान ने बाद में कुछ हल्की- फुल्की बातें भी की जिससे लगा कि रणवीर सिंह के प्रति उनका गुस्सा कम हो गया है।