बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। फिल्मों को हिट करने के लिए केवल भाईजान का नाम ही काफी होता है। उन्हें लोग ‘भाईजान’ और ‘दबंग स्टार’ के नाम से भी पहचानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि वो भी एक नाम के चक्कर में फंस चुके हैं। वो कोई और नहीं बल्कि उनके किरदार का नाम है, जो कि ‘प्रेम’ है। एक्टर ने एक नहीं बल्कि 15 फिल्मों में एक ही जैसा नाम रखा है। ऐसे में लोगों के मन अक्सर ये सवाल रहा है कि ‘भाईजान’ ने केवल प्रेम नाम से ही 15 फिल्में क्यों कर डाली? तो चलिए उस दिलचस्प किस्से के बारे में आपको बताते हैं।

सलमान खान ने जिस भी फिल्म में ‘प्रेम’ नाम का किरदार निभाया उसमें से अधिकतर मूवीज हिट रही हैं। उनके बहुत से फैन नहीं जानते होंगे कि आखिर वो क्या वजह है कि उन्होंने 15 फिल्मों में सिर्फ एक ही नाम का किरदार प्ले किया। दरअसल, एक्टर ने करियर की शुरुआत फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से की थी। इसमें उनका नाम ‘प्रेम’ था। फिल्म हिट रही और उनका नाम लोगों की जुबान पर चढ़ गया। अपने इस किरदार और नाम से पॉपुलैरिटी पाने के बाद वो सभी फैंस के चहेते बनकर छा गए। इसके बाद बार-बार उन्हें ये नाम फिल्मों में दिया जाता रहा।

पहली बार किसने दिया था सलमान को ‘प्रेम’ नाम

सलमान खान को पहली बार ये नाम डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने दिया था। उन्होंने एक्टर को भाग्यश्री के साथ अपनी ही फिल्म में कास्ट किया था। इस फिल्म का नाम ‘मैंने प्यार किया’ था। डायरेक्टर ने जब दोनों स्टार को फिल्म में कास्ट किया तो इसी नाम से भाईजान पहली बार एक्शन और रोमांस करते दिखे थे। उन्हें पहली फिल्म से एक्शन और रोमांटिक हीरो के तौर पर लॉन्च किया गया।

एक नहीं, 15 फिल्मों में बने प्रेम

सलमान खान एक नहीं बल्कि 15 फिल्मों में ‘प्रेम’ नाम का किरदार प्ले किया है। सूरज बड़जात्या चाहते थे कि एक्टर का नाम प्रेम ही रखा जाए। इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था। डायरेक्टर ने कहा था कि ‘प्रेम नाम रखने पर फिल्म को लोगों से इतना प्यार मिला तो लगा कि क्यों ना यही नाम रिपीट किया जाए। फैंस ने भाईजान की पर्सनैलिटी को इस नाम से मैच किया था।’ इसके बाद उनका प्रेम नाम राजश्री के प्रोडक्शन में ही नहीं बल्कि दूसरी फिल्मों में भी रखा जाने लगा। इसी तरह देखते-देखते इन फिल्मों का आंकड़ा 15 पहुंच गया।