सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म की बहस काफी तेज हो गई। आए दिन बॉलीवुड से जुड़े कलाकार भाई-भतीजावाद के शिकार होने की आपबीती शेयर कर रहे हैं। इस बीच सलमान खान की फिल्म वांटेड में उनके को-एक्टर रहे दिवंगत अभिनेता इंदर कुमार की पत्नी ने सोशल मीडिया के माध्यम से करण जौहर और शाहरुख खान पर पति की बुरे वक्त में मदद ना करने का आरोप लगाया है।
इंदर कुमार की पत्नी पल्लवी सराफ ने दोनों ही फिल्ममेकर्स पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि पति से न केवल काम का झूठा आश्वासन दिया था बल्कि कई दिन इंतजार कराने के बाद उनका नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। पल्लवी ने कहा कि आज हर कोई नेपोटिज्म की बात कर रहा है। सुशांत सिंह की तरह ही मेरे पति ने भी अपने बलबुते बॉलीवुड में शोहरत हासिल की थी। पल्लवी ने लिखा है कि जब 90 के दशक में वे अपने पीक पर थे। लेकिन बुरे वक्त में निधन से पहले वे दो लोगों के पास काम मांगने गए थे। हालांकि छोटे-मोटे प्रोजेक्ट कर रहे थे। लेकिन वे बड़ी फिल्में चाहते थे।
पल्लवी ने कहा कि जब वे करण जौहर के पास काम मांगने गए तो उनको काफी इंतजार कराया गया। काफी देर बाद करण जौहर की मैनेजर गरिमा आई और करण के व्यस्त होने की बात कही। काफी इंतजार के बाद करण जौहर आए लेकिन काम ना होने की और इंदर को गरिमा के संपर्क में रहने की बात कह चले गए। पल्लवी ने दावा किया है कि लगातार 15 दिनों तक कॉल पर काम ना होने की बात कही गई। बाद में इंदर के नंबर को ही ब्लॉक कर दिया गया।
पोस्ट में पल्लवी ने करण जौहर के साथ शाहरुख खान का भी नाम लिया है। पल्लवी ने कहा कि ऐसा ही व्यवहार शाहरुख खान की ओर से किया गया। जीरो के सेट पर वे इंदर से बोले कि काम नहीं है एक सप्ताह में कॉल करेंगे। मैनेजर के संपर्क में रहने को कहा गया लेकिन बाद में यहां भी इंदर को ब्लॉक कर दिया गया।

बता दें इंदर ने ‘मासूम’ ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ और ‘वांटेड’ जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाया था। साल 2017 में कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया था। पल्लवी इंदर की तीसरी पत्नी हैं।