फिल्मी दुनिया के चुनिंदा बेहतरीन एक्टर्स का जिक्र होगा, तो सलमान खान का नाम जरूर लिया जाएगा। सिनेमा लवर्स उन्हें प्यार से भाईजान बोलते हैं, और आज बॉलीवुड के सुपरस्टार अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन के मौके पर उनकी फिल्म बैटल ऑफ गलवान का दमदार टीजर भी जारी किया जा चुका है। फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की फीस का जिक्र अक्सर होता है। आज बात सलमान की उस मूवी की कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने महज 1 रुपये की फीस ली थी।

सलमान खान का स्टारडम इतना ज्यादा है कि उनकी फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये कमाई करना कोई बड़ी बात नहीं है। साल 2025 में रिलीज हुई उनकी सिकंदर फिल्म ने भी आसानी से इस आंकड़े को पार कर लिया था, लेकिन फिल्म हिट का टैग हासिल नहीं कर पाई थी। बेहतरीन एक्टर होने के अलावा, सलमान अपनी दरियादिली के लिए भी चर्चा में रहते हैं। सालों पहले उन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम किया था, जिसके लिए पूरे बॉलीवुड ने अपने कदम पीछे खींच लिए थे और कोई मोटी फीस भी चार्ज नहीं की थी।

सलमान खान ने इस फिल्म के लिए नहीं ली थी फीस

यहां हम जिस फिल्म की चर्चा कर रहे हैं, उसका नाम ‘फिर मिलेंगे’ है। साल 2024 में मूवी के निर्माता शैलेंद्र सिंह ने एक तथ्य का खुलासा किया था कि सलमान ने साल 2004 की इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए केवल 1 रुपये की फीस ली थी। यह उस समय की बात है, जब पॉपुलर सितारे संवेदनशील विषयों पर मूवी करने में हिचकिचाहट महसूस करते थे।

यह भी पढ़ें: पुष्पा 2 स्क्रीनिंग भगदड़ मामला: अभिनेता अल्लू अर्जुन समेत 23 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाय

फिर मिलेंगे मूवी की कहानी के बारे में बात करें, तो इसने एक ऐसे किरदार की कहानी को दिखाया, जो एचआईवी/एड्स से पीड़ित था। खास बात है कि इस रोल में ना तो कई व्यावसायिक लाथ था और ना कोई वीरतापूर्ण मोड़ दिखाया गया था। इस वजह से ज्यादातर हिट सितारों ने फिल्म को करने से इनकार कर दिया था। फिर सलमान खान ने फिल्म में काम किया, और उनके किरदार का नाम रोहित था, जिसकी फिल्म के अंत में मौत हो गई थी। सलमान के जन्मदिन के मौके पर उनकी इस मूवी का किस्सा काफी ज्यादा चर्चा में आ रहा है।