अपनी कॉमेडी से सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाले कॉमेडियन एक्टर सुनील ग्रोवर ने अपने और कपिल शर्मा के विवाद के चलते ‘द कपिल शर्मा’ शो को बीच में ही छोड़ दिया था। जिसके बाद कपिल के शो की हालत काफी खस्ता हो गई थी, सुनील के शो से जाने के बाद नौबत तो यहां तक आ गई थी की ‘द कपिल शर्मा’ शो बीच में ही बंद करना पड़ा था। जिसके चलते कपिल को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
लेकिन कपिल के इस बुरे वक्त में बॉलीवुड में अपनी दरियादिली के लिये मशहूर सुपरस्टार सलमान खान ने उनके डूबते करियर को बचाने के लिये खुद उनका हाथ थामा और द कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर बन कर ये शो फिर से चालू करवाया था। हालांकि शो में सुनील ग्रोवर ने फिर भी वापसी नहीं की, लेकिन बिना सुनील के भी ये शो चल पड़ा है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है जिसे देख कर सभी हैरान रह गए। पिछले लंबे समय से एक दूसरे से दूरी बना कर रख रहे एक्टर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर दोनों को एक साथ एक फ्रेम में देखा गया, जिसे देख कर सभी हैरान रह गए।
जिसके बाद बॉलीवुड के गलियारों में ये खबर तेजी से फैल गई कि, क्या ये दोनों कॉमेडी के स्टार्स एक बार फिर छोटे पर्दे दर्शकों को गुदगुदाने के लिये तैयार हैं? क्या सुनील ने कपिल के शो का हिस्सा बनने के लिये हामी भर दी है। दरअसल हाल ही में कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और सुनील ग्रोवर के साथ एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर सलमान के छोटे भाई सोहेल खान के जन्मदिन के मौके पर ली गई थी।
बता दें सुनील ग्रोवर सलमान के साथ इसी साल फिल्म ‘भारत’ में नजर आये थे। वहीं कुछ दिन पहले सुनील, सलमान के शो बिग बॉस सीजन 13 में ‘गुत्थी’ बन कर पहुंचे थे। जिससे ये कयास लगाये जा रहे हैं कि खुद सलमान ने इन दोनों के बीच की खटास को मिटाते हुए सुलह करा दी है, और सुनील जल्द ही कपिल शर्मा के शो में वापसी कर सकते हैं।