Bigg Bodd 15 Grand Finale: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ ग्रैंड फिनाले तक पहुंच चुका है। आज शाम 8 बजे से शो का फिनाले कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला है। इस ग्रैंड फिनाले और शो के विनर के लिए हर कोई बेहद एक्साइटेड है। शो में कई स्टार्स बतौर गेस्ट शिरकत करते दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में पूर्व कंटेस्टेंट ही शहनाज गिल भी इस शो के फिनाले में दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचीं है।

शो के तमाम प्रोमो वीडियो के बीच शहनाज गिल का भी वीडियो सामने आया है। बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में पहुंची शहनाज गिल शो के सेट पर पहुंचते ही और सलमान खान को देखते ही अपने आंसू नहीं रोक पाईं। शहनाज की ऐसी हालत देख सलमान खान भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए और उनके भी आंखों से आंसू छलक गए।

सामने आए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि शहनाज़ गिल बिग बॉस 15 के मंच की शोभा बढ़ा रही हैं। यह वह मंच था जिसने उन्हें इतनी प्रसिद्धि और प्यार दिया। यहीं बिग बॉस 13 में वह सिद्धार्थ शुक्ला से भी मिलीं। दोनों से रिश्ते से पूरी दुनिया वाकिफ हैं।

शहनाज़ बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देने के लिए दिखाई दीं, जो अब नहीं रहे। सलमान खान से मिलने के बाद वह अपने आंसू नहीं रोक पाईं। वह रोने लगी और सलमान खान को कसकर गले लगा लिया। दबंग अभिनेता भी भावुक हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए। इस पल ने सिडनाज के हर फैन को काफी इमोशनल कर दिया है। वे शहनाज को मजबूत रहने और उसे सारा प्यार भेजने के लिए कह रहे हैं।

इस शो में शहनाज लाइट पीच कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं लेकिन शहनाज को शो में देखते हैं हर किसी को सिद्धार्थ ही याद आ रही हैं और सभी काफी इमोशनल हो रहे हैं। ये पहली बार है जब सिद्धार्थ शुक्ला के बिना शहनाज गिल बिग बॉस में दिखाई दे रही हैं।

शो के टॉप-6 फाइनलिस्ट निशांत भट, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल, रश्मि देसाई और शमिता शेट्टी हैं। वे सभी टास्क को पार करते हुए फिनाले में जगह बनाने में सफल रहे। हालांकि, ऐसी अटकलें हैं लगाई जा रही है कि शो के जल्द ही एक हैरान करने वाला एलिमिनेशन हो सकता है। इसी बीच 27 जनवरी के एपिसोड में राखी सावंत एलिमिनेट हो गईं।