‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले पर सलमान खान एक बार फिर धर्मेंद्र को याद कर भावुक हो गए। धर्मेंद्र पिछले कई सीजन में बिग बॉस के शो में आए और कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाया था। बीबी 18 में ही-मैन ने वादा किया था कि वो अगले सीजन में फिर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पिछले वीकेंड का वार में सलमान उन्हें याद कर भावुक हुए थे और आज उन्होंने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी।
Bigg Boss 19 Finale LIVE Updates
उन्होंने शो के कंटेस्टेंट्स खासकर जो घर के अंदर हैं उन्हें धर्मेंद्र के निधन की खबर दी और ये बताते हुए उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। सलमान खान ने धर्मेंद्र को अपना आदर्श माना है और उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सलमान खान ने बताया कि कि हमने हाल ही में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को खो दिया है। सलमान ने कहा कि वह लगभग हर सीजन में बिग बॉस का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उनके करियर का ग्राफ धर्मेंद्र से प्रभावित रहा है। सलमान कहते हैं, “धरम जी, आपसे प्यार करता हूं, हमेशा आपकी याद आती है।”
इसके बाद सभी को ये बताते हुए सलमान के आंसू नहीं रुके कि धर्मेंद्र का निधन उनके पिता सलीम खान के जन्मदिन पर हुआ और 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन है और इसी दिन उनकी मां सलमा खान का जन्मदिन भी है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Winner: ग्रैंड फिनाले से पहले लीक हुआ ‘बिग बॉस 19’ के विनर का नाम? इस कंटेस्टेंट का कटा पत्ता
आपको बता दें कि बिग बॉस के आखिरी वीकेंड का वार में सलमान ने बिना धर्मेंद्र के निधन की जानकारी कंटेस्टेंट्स को दिए कहा था कि इस हफ्ते हमने एक सितारे को खो दिया है। देश को बड़ा झटका लगा है, इंडस्ट्री का इतना बड़ा लॉस हुआ है। हम सभी को इसका दुख है, मैं काफी उदास हूं और काश आज मुझे ये शो होस्ट नहीं करना होता। लेकिन क्या करें जिंदगी आगे बढ़ती रहती है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
धर्मेंद्र और सलमान खान के बीच बहुत अच्छा रिश्ता था, और धर्मेंद्र अक्सर सलमान को अपना बेटा कहते थे। सलमान खान ने भी धर्मेंद्र को अपना पिता माना है और उनके निधन पर कहा, “देश को एक बड़ा झटका लगा है, इंडस्ट्री का इतना बड़ा लॉस हुआ है।”
