Salman Khan Break silence On Vivek Tweet: विवेक ओबरॉय अपने एक ट्वीट के कारण सुर्खियों में हैं। विवेक ओबरॉय ने ऐश्वर्या राय पर पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उनके रिलेशनशिप की तुलना इलेक्शन रिजल्ट से की गई थी। ऐश्वर्या पर किये गए इस ट्वीट के कारण विवेक ओबरॉय को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होना पड़ रहा है। हालांकि विरोध के चलते विवेक को अपनी पोस्ट डिलीट करनी पड़ी और साथ ही उन्होंने इसके माफी भी मांगी। अब सलमान खान ने विवेक के ऐश्वर्या राय को लेकर किये ट्वीट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

फैन्स को ट्वीट के बाद से ही सलमान खान के रिएक्शन का इंतजार था। दरअसल ऐश्वर्या संग ब्रेकअप के बाद से सलमान और विवेक के बीच रिश्ता अच्छा नहीं रहा है। सलमान खान से उनकी अपकमिंग फिल्म भारत की एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस में विवेक के ट्वीट को लेकर सवाल पूछा गया। जवाब में दबंग खान ने कहा, ”मैं ध्यान ही नहीं देता, पहले जैसा ट्वीट ही नहीं करता तो मीम्स क्या देखूंगा। मैं काम करूं या फिर कमेंट्स देखूं। मैं बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता।”

विवेक ने यह मीम्स किया था शेयर।

बीती शाम विवेक ओबरॉय अपनी फिल्म मोदी बायोपिक की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। इस दौरान विवेक से उनके द्वारा शेयर किये गए मीम्स को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्टर ने इसे गलत सेंस में लेने से इंकार कर दिया। विवेक ने कहा, ”लोग मुझे माफी मांगने के लिए कह रहे हैं। मुझे कोई दिक्कत नहीं है माफी मांगने में। लेकिन मुझे बताइए कि मैंने क्या गलत किया है? मैंने कुछ गलत किया हो तो मैं माफी मांगू। मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ भी गलत किया है। इसमें गलत क्या है कोई शख्स मीम्स शेयर करता है और हंसता है।” बता दें कि विवेक ओबरॉय की फिल्म मोदी बायोपिक 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)