Salman Khan bought a luxurious car for his mother Salma Khan- सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे सितारे हैं, जिन्हें उदार स्वभाव के लिए जाना जाता है। सलमान अक्सर अपने परिवारवालों और दोस्तों को महंगे तोहफे देते रहते हैं। हाल ही में दबंग खान ने अपनी मां सलमा को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान की मां खुद के लिए एक कार खरीदने की प्लानिंग कर रही थीं। उन्हें कार अपने रोज-मर्रा के काम निपटाने के लिए चाहिए थी, लेकिन सलमान ने अपनी मां के इस काम की जिम्मेदारी खुद ले ली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने मां सलमा के लिए लग्जरी एसयूवी कार खरीदी है। इस कार के साथ ही सलमान ने अपनी मां को सरप्राइज भी दिया है। दसअसल सलमा को इस बात का कोई भी अंदाजा नहीं था कि सलमान उनके लिए कार खरीदने जा रहे हैं। लेकिन घर के बाहर खड़ी इस कार को देखकर सलमा हैरान रह गईं थी। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान की ओर से तोहफे में दी गई कार को सलमा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी। दरअसल कार काफी ऊंची है, जिसके चलते सलमा को कार में घुसने और बाहर निकलने में काफी दिक्कतें पेश आई थीं।

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सलमान खान ने अपने करीबी को महंगी कार तोहफे में दी है। इससे पहले भी 2012 में सलमान ने कैटरीना को उनके जन्मदिन पर एसयूवी कार गिफ्ट की थी। सलमान ने अपनी बहन अर्पिता को भी शादी के गिफ्ट के रूप में रॉल्स रोयस फैंटम कार गिफ्ट की थी।

करियर की बात करें तो सलमान खान इन दिनों ‘भारत’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। कुछ दिन पहले ही ‘भारत’ फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। जिसमें सलमान खान अलग-अलग किरदारों को रूप में नजर आए थे। फिल्म में कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर और शशांक सनी अरोड़ा जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे। फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS)

PHOTOS: ‘टाइगर जिंदा है’ स्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ का सिजलिंग फोटोशूट