Shera Net Worth: बॉलीवुड के दबंद स्टार सलमान खान की तरह उनका बॉडीगार्ड शेरा भी हमेशा लाइमलाइट में रहता है। शेरा को भाईजान के साथ 25 साल से ज्यादा हो चुके हैं और वो सलमान के लिए उनके परिवार का हिस्सा जैसे हैं। हाल ही में शेरा ने लग्जरी कार खरीदी है और जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस कार को देख हर कोई हैरान था क्योंकि वो कोई आम गाड़ी नहीं बल्कि रेंज रोवर है, जिसकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है।

जी हां! शेरा ने 1.2 करोड़ रुपये की कीमत वाली रेंज रोवर स्पोर्ट्स (Range Rover Sports) खरीदी है। शेरा ने इन सालों में सलमान खान के लिए अपनी ईमानदारी दिखाई है, जब-जब सलमान मुसीबत में फंसे, तब शेरा पिलर बनकर उनके साथ खड़े रहे। सलमान भी उनका और उनके पूरे परिवार का ख्याल रखते हैं।

अब जब शेरा ने कार खरीदी है तो लोगों के मन में सवाल पैदा हो रहे हैं कि उनके पास कितना पैसा है जो वो करोड़ों की कार खरीद पाए। हम आपको बता दें कि शेरा करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, उनकी नेट वर्थ जानकर हर कोई हैरान रह जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास 100 करोड़ की संपत्ति है।

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक शेरा हर साल 2 करोड़ कमाते हैं। वहीं एबीपी की रिपोर्ट की मानें तो शेरा की नेट वर्थ 100 करोड़ है। शेरा बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर देते हैं। शेरा सलमान खान के बॉडीगार्ड होने के साथ-साथ खुद की सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते हैं, जिसका नाम ‘टाइगर’ है। इस एजेंसी से भी शेरा मोटी कमाई करते हैं।

सलमान खान के बॉडीगार्ड होने के अलावा शेरा के बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पर्सनल कनेक्शन भी हैं। विजय सेतुपति और यश जैसे स्टार्स शेरा के खास लोगों में गिने जाते हैं। इनके अलावा दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से भी शेरा का गहरा लगाव है। शेरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और सेलेब्स के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा शेरा विदेश यात्रा भी खूब करते हैं और उनकी फोटोज शेयर करना नहीं भूलते। लाइफस्टाइल के मामले में शेरा अच्छे-अच्छों को मात देते हैं।