करीब दो दशक पहले सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से अपना जादू सिल्वर स्क्रीन पर बिखेर चुके हैं। फिल्म में दोनों के बीच की केमेस्ट्री, परफॉर्मेंस और गाने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे थे। हालांकि अभी तक सलमान खान की नवरात्रि की यादों में ऐश्वर्या शुमार हैं। दरअसल आयुष शर्मा की फिल्म ‘लवरात्रि’ के ट्रेलर लॉन्च के वक्त एक्टर ने खुलासा किया कि उनकी नवरात्रि की सबसे बड़ी याद ‘हम दिल दे चुके सनम’ का गाना ‘ढोली तारो’ है। बता दें कि यह गाना सलमान और ऐश्वर्या पर फिल्माया गया था।

सलमान खान की फिल्म का गाना ‘ढोली तारो’ लोगों के बीच आज भी काफी पॉपुलर है। खासतौर पर नवरात्रि के दिनों में इस गाने का क्रेज लोगों पर दिखाई पड़ता है। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान भी सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन एक दूसरे के करीब आए थे। हालांकि दोनों ने साल 2001 में एक-दूसरे से ब्रेकअप कर लिया था। साल 2003 में अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा था कि सलमान खान के साथ रिश्ता किसी बुरे सपने की तरह था और उन्होंने फैसला लिया था कि वह फिर कभी सलमान के साथ काम नहीं करेंगी। एक्ट्रेस ने कहा था, ”मेरी खुशियों, मेरी गरिमा और मेरे परिवार के आत्म सम्मान के लिए अब पर्याप्त हो चुका है, मैं फिर कभी मिस्टर सलमान खान के साथ काम नहीं करुंगी। सलमान खान का चैप्टर मेरी लाइफ में किसी बुरे सपने की तरह था। मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि अब यह खत्म हो गया है।”

bigg boss 12, bigg boss season 12, bigg boss salman khan, salman khan dus ka dum, salman khan bigg boss 12, salman khan host bigg boss 12, bigg boss 12 release date
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान।

सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी नजर आएगी। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘फन्ने खां’ 3 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अनिल कपूर और राजकुमार जैसे स्टार्स भी थे हालांकि बड़े स्टार्स के बावजूद फिल्म बॉक्सऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी।

https://www.jansatta.com/entertainment/