सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) शुरू से ही काफी चर्चा में हैं। घर में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच धूम-धड़ाके होते रहते हैं। हाल ही में ओरी बतौर वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट शो में पहुंच गए हैं और जिग्ना वोरा घर से बेघर हो चुकी हैं। इसी बीच ‘लॉक अप’ फेम अंजलि अरोड़ा को लेकर भी चर्चा जोरों पर है कि वो इस शो में एंट्री करने वाली हैं। इस खबर के सामने आने के बाद उनका नाम एक बार फिर से मुनव्वर राणा के साथ जोड़ा जाने लगा है। अब एक्ट्रेस ने एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर अपनी सफाई दी है और गुस्सा जाहिर किया है। वहीं, अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी का सच भी सामने आ चुका है।

‘बिग बॉस’ में जाने से पहले अंजलि अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘अगर में किसी भी शो में जाऊंगी तो अकेले ही जाऊंगी। किसी के लिए नहीं जाऊंगी। जाऊंगी तो सिर्फ अपने लिए और खुद को साबित करने के लिए। अपने और फैंस के लिए खेलूंगी और अपने परिवार को गौरान्वित करने के लिए। अंदाजा लगाना सही है मगर किसी के पास ये हक नहीं है कि वो मुझे किसा के साथ भी टैग करे। सम्मान कीजिए और ऐसी-वैसी बातें ना फैलाइए, जिससे दूसरों की मेहनत पर आंच आए।’

इतना ही नहीं, अंजलि अरोड़ा ने मीडिया के लिए भी लिखा, ‘डियर मीडिया, अब समय आ गया है, जब आप अपने एक्शन से नहीं, बल्कि अपने शब्दों से शांति बनाए रखें।’ आपको बता दें कि अंजलि ने मुनव्वर राणा के साथ अपना नाम जुड़ने पर गुस्सा निकाला है।

अंकिता लोखंडे की आई प्रेग्नेंसी रिपोर्ट

वहीं, पिछले दिनों अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी की खबरें मीडिया में खूब रही हैं। उन्होंने इसके लिए ब्लड और कुछ अन्य टेस्ट भी करवाए थे। एक्ट्रेस ने कहा था कि वो कुछ अच्छा फील नहीं कर रही हैं और घर जाना चाहती हैं। ऐसे में अब उनकी प्रेग्नेंसी रिपोर्ट सामने आ चुकी है, जिसे लेकर बताया जा रहा है कि ये नेगेटिव है और वो मां नहीं बनने वाली हैं। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्या थी और इसके लिए डॉक्टर्स ने दवा भी दे दी है।

घर छोड़कर चली जाएंगी खानजादी?

इसके साथ ही खानजादी के घर छोड़ने की चर्चा भी जोरों पर है। दरअसल, सलमान खान, खानजादी को डांटते हुए नजर आने वाले हैं। वो उनसे कहते हैं कि वो लोगों की हेल्थ का मजाक उड़ाती हैं। इसके बाद वो रोने लगती हैं और घर से जाने की जिद भी करने लगती हैं। फिर ‘भाईजान’ उनकी जमकर क्लास लगाते हैं और कहते हैं, ‘जाना है ना, तो जाओ।’ अब ऐसे में सस्पेंस बरकरार है कि वो घर छोड़कर जाती हैं या नहीं। अब ये वीकेंड का वार एपिसोड में देखने के लिए मिलने वाला है कि आगे क्या होता है।