Salman Khan, Bigg Boss 14: कोरोना काल चल रहा है, इस वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि धीरे-धीरे सब ट्रैक पर आऩे की कोशिश कर रहे हैं। टीवी सीरियल्स की शूटिंग स्टार्ट होने लगी हैं। वहीं कई फिल्में भी बड़े पर्दे पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। इधर, रिएलिटी शोज पर भी कोरोना काल का बुरा प्रभाव पड़ा है। शोज की डेट्स आगे खिसक रही हैं औऱ कोरोना काल में हालात बेहतर होने का इंतजार किया जा रहा है।

खबर है कि सलमान खान (Salman Khan) का बेहद पॉपुलर रिएलिटी शो Bigg Boss 14 भी इस बार लेट से ही शुरू होगा। यानी कि बिग बॉस के फैंस को इस साल शो का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। यूं तो शो की शुरुआत अक्तूबर में हो जाती थी। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार सलमान खान का शो नवंबर में शुरू हो सकता है। कहा जा रहा है कि शो में 16 कंटेस्टेंट होंगे जिनकी हाइजिन का पूरा पूरा ध्यान रखा जाएगा। बिग बॉस के घर में एंटर होने से पहले इन सभी कंटेस्टेंट्स का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

इतना ही नहीं घर में रखे हर एक सामान को सेनिटाइज किया जाएगा। शूटिंग करते हुए हर तरह से सावधानी बरती जाएगी। कहा जा रहा है कि इस बार बिग बॉस के घर में 3 कॉमनर्स होंगे। बाकी 13 सेलेब्स घर के अंदर रखे जाएंगे। खबर है कि इस शो के लिए 30 लोगों के नामों की लिस्टिंग की गई है। जिनमें सिर्फ 16 लोगों को ही बिग बॉस के घर में रहने की जगह मिलेगी।

इस बार शो में कुछ नामी सेलेब्स दिखाई दे सकते हैं- आकांक्षा पुरी,आंचल खुराना,अलीशा पंवार, जैस्मिन भसीन, साहिल खान, मानसी श्रीवास्तव, आदि। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि इस बार के बिग बॉस की थीम जंगल थीम होगी। फिलहाल शो मेकर्स की तरफ से कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। तब तक बिग बॉस फैंस को इस शो का इंतजार करना होगा।