Salman Khan, Bharat: सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म धमाकेदार कमाई कर चुकी है। सलमान की फिल्म पहले दिन में 43 करोड़ रुपए की बंपर कमाई कर चुकी है। ऐसे में सुपरस्टार सलमान खान ने अपने इसोशल मीडिया अकाउंट से एक ट्वीट शेयर किया है। ट्वीट में सलमान खान अपने सभी चाहने वालों को दिल से शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं। साथ ही सलमान खान ने ट्वीट में नेशनल एंथम को लेकर एक खास बात कही है।

सलमान अपने ट्वीट में कहते हैं- ‘बिग थैंक यू सभी को आपने मेरे करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग मुझे दी। लेकिन मेरे लिए सबसे ज्यादा प्राउड फील करने वाली बात ये है कि फिल्म के एक सीन के दौरान नेशनल एंथम आता है उसमें सारी ऑडियंस रिस्पेक्ट में खड़ी हो गई। इससे बड़ी और क्या बात होगी।’

सलमान खान अपनी फिल्म की धमाकेदार ओपनंग से ज्यादा खुश इस बात से नजर आए कि फिल्म के एक सीन के दौरान फिल्म देखने आए लोगों ने राष्ट्रगान का सम्मान किया और अपनी अपनी सीटों में खड़े हो गए।

बता दें, सलमान खान की ये फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में आई है। पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। वहीं अभी सलमान की ये फिल्म और कितने हफ्ते सिनेमैाघरों में बनी रहेगी और क्या-क्या रिकॉर्ड बनाएगी, ये तो वक्त ही बताएगा।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)