अशनीर ग्रोवर ने एक बार सलमान खान को लेकर कुछ ऐसा कहा था, जिसे लेकर अब भाईजान ने उनसे आमने-सामने बात की है। ‘बिग बॉस 18’ के आने वाले एपिसोड में सलमान खान को अशनीर पर भड़कते हुए देखा जाएगा। मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें ग्रोवर शो में गेस्ट बनकर आए और सलमान ने उनसे उनके बयान के बारे में बात की।
प्रोमो में सलमान, अशनीर से कह रहे हैं, “मेरे बारे में कहते हुए सुना है कि आपने मुझे साइन किया। सब फिगर भी आपने गलत बताए। तो भी ये दोगलापन क्या है?” ये बात सुनकर अशनीर ने कहा, “आपको जब हमने ब्रैंड एम्बेसडर किया, मुझे लगता है कि ये हमारे सबसे स्मार्ट मूव्स में से एक है, जो मैंने लिया।” ये बात सुनकर सलमान ने कहा, “लेकिन जिन हिसाब से अब आप बात कर रहे हैं, वो जो मैंने आपका वीडियो देखा है, ये आपका एटीट्यूड वहां आपका नहीं था।” अशनीर ने कहा कि शायद पॉडकास्ट सही से न दिखाया गया हो, इस पर सलमान ने कहा, “लेकिन ये बराबर आ रहा है।”
क्या है पूरा मामला?
बता दें, अपने पिछले एक इंटरव्यू के दौरान अशनीर ने सलमान खान से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया था। उन्होंने दावा किया कि वह अभिनेता से स्पॉन्सर्ड विज्ञापन शूट के दौरान मिले थे जब सलमान के मैनेजर ने अशनीर से कहा था कि सुपरस्टार उनके साथ फोटो नहीं लेंगे।
अशनीर ने कहा था, “सलमान से मिला हूं, उसको हमने स्पॉन्सर रखा था तो उसके शूट के लिए मिला था। शूट से पहले मिला था उसको ब्रीफ करने के लिए कपंनी क्या है। तो तीन घंटे बैठा था उसके साथ, उसके मैनेजर ने बोल दिया कि फोटो नहीं खिंचवानी है। सर थोड़ा बुरा मान जाते हैं, मैंने कहा साले, मैंने बोला नहीं खिंचवाऊंगा फोटो, भाड़ में जा तू। मतलब ऐसी कौन सी हीरोपंती हो गई।” ये बात अशनीर ने एक पॉडकास्ट में बोली थी।
इसके अलावा एक शो में अशनीर ने कहा था, “सलमान खान को ब्रैंड एम्बेसडर लिया, बैंक में 100 करोड़ पड़े थे मैं हिसाब लगा रहा हूं 100 करोड़ पड़े हैं, 7.5 करोड़ इसको दूंगा, एक दो करोड़ की एड बनेगी फिर चलानी भी तो है टीवी पर। माडवली करलो न यार, मैंने सलमान खान को बोला कम कर ले भाई तो वो 4.5 में मान गया।”
बता दें कि बिग बॉस का ये सीजन टीआरपी के मामले में काफी पीछे रह गया है। बाकी सीजन के मुकाबले ये शो अब तक का सबसे कम पसंद किए जाने वाला सीजन है। पूरी डिटेल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ू
y
y
