सलमान के 60वें जन्मदिन पर उनकी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीज़र रिलीज़ हुआ। ये फिल्म शहीद कर्नल संतोष बाबू की जिंदगी और गलवान घाटी की झड़प पर बनी है। फिल्म में सलमान खान कर्नल संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म 17 अप्रैल 2026 को रिलीज़ होगी। फिल्म टीज़र को लेकर चर्चा में है।
आर्मी के रिटायर हो चुके मेजर और शौर्य चक्र विजेता पवन कुमार ने सलमान खान की फिल्म के टीज़र पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि उन्हें आर्मी पर फिल्में बनाना बंद कर देना चाहिए।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ”क्या हम सब मिलकर एक ऑनलाइन पिटीशन साइन करने का प्लान बना सकते हैं और उसे सलमान खान को भेजकर उनसे रिक्वेस्ट कर सकते हैं कि अगर वह हमारे बहादुरों की बहादुरी की कहानियों के साथ इंसाफ नहीं कर सकते, तो आर्मी पर फिल्में बनाना बंद कर दें? यह हमारे गलवान के नायकों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है।”
मेजर पवन कुमार के ट्वीट पर लोगों ने सहमति जताई है।
फिल्म की कहानी क्या है?
बैटल ऑफ गलवान जून 2020 में गलवान वैली में भारत और चीनी सेना के बीच हुई लड़ाई की कहानी है। इस लड़ाई में सिर्फ 200 भारतीय सैनिकों ने 1200 चीनी सैनिकों का डटकर सामना किया था। इसमें बिना किसी गोली के सिर्फ मुक्कों और तार के डंडों से ही मुकाबला हुआ था। इस फिल्म में सलमान खान कमांडेंट ऑफिसर कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं। संतोष बाबू चीन के साथ हुई इस झड़प में शहीद हो गए थे।
