इस शुक्रवार फिल्मी पर्दे पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने दूसरे दिन 60 करोड़ की कमाई कर ली है। उम्मीद है कि रविवार को यह आंकड़ा लगभग 100 के करीब पहुंच जाएगी। सलमान खान अभिनीत इस फिल्म ने पहले दिन 27 करोड़ की कमाई की थी।
ईद के मौके पर रिलीज हुई ‘बजरंगी भाईजान’ को समीक्षकों से तो मिलीजुली प्रतिक्रया मिली, लेकिन सलमान के प्रशंसकों ने इसे पूरे नंबर दिए। राजनीतिक मोर्चे पर भारत-पाक नियंत्रण रेखा को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ आग उगल रहे हैं।
फिल्म की वितरक कंपनी इरॉस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड पूरे देश में इसकी ग्रैंड ओपनिंग से खुश है। सलमान के प्रशंसक खुद को थिएटर जाने से रोक नहीं पा रहे हैं।
राजधानी दिल्ली के मल्टीप्लेक्सों का कहना है कि ‘बजरंगी भाईजान’ के सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं। ज्यादातार सिनेमाघर मालिकों ने दावा किया कि अगले दो दिनों के लिए सभी टिकटें बिक गई हैं। पूरे देश में इसे 4500 स्क्रीनों पर रिलीज किया गया है।