बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस सीजन में पूजा भट्ट से लेकर अभिषेक मल्हान तक, तमाम सितारे नजर आ रहे हैं। शो में एक टास्क हुआ, जिसमें आकांक्षा पुरी और जद हदीद ने लिप पर किस किया।

इसके बाद से हर तरफ जद और आकांक्षा की ही चर्चा हो रही है। ऐसे में ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने जद हदीद की क्लास लगा दी है। इस दौरान सलमान ने आकांक्षा पुरी और इस टास्क के लिए उकसाने के लिए बेबिका धुर्वे को भी डांट लगाई और ऑडियंस से इस इंसीडेंट को लेकर माफी भी मांगी है। सलमान ने घर वालों की जमकर क्लास लगाई और और गुस्से में स्टेज भी छोड़ दिया।

सलमान खान ने मांगी माफी

बिग बॉस ओटीटी का एक नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें सलमान खान सभी कंटेस्टेन्स पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। प्रोमो वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं कि ‘आप सबको ऐसा लगता है कि यह वीक का हाइलाइट था। परवरिश, परिवार, नैतिकता, क्या वह टास्क अपनी सभ्यता को लेकर था? तुमने जो भी किया उसके लिए तुम्हें मुझसे माफी मांगने की जरूरत नहीं है। मुझे परवाह नहीं है, मैं इस शो को छोड़ने के बहुत करीब हूं… इस हफ्ते शो में जो कुछ भी हुआ, उसमें मैंने अपनी फिल्म में कुछ भी नहीं किया है… मैं इस बात से बहुत निराश हूं कि हम कहां हैं और अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं ये शो छोड़ दूंगा।’

जद पर भड़के सलमान

सलमान खान ने आगे जद को फटकार लगाते हुए कहा कि ‘अगर आपने अपने देश में ऐसा किया होता तो आप सलाखों के पीछे होते।’ दरअसल जद ने बेबिका के साथ भी एक ऐसी हरकत कर दी थी कि सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। जैद द्वारा अपनी पैंट नीचे करके बेबिका को अपना बम दिखा और किसिंग को लेकर सलमान ने जैद को खूब फटकार लगाई।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में यह सब नहीं चलता है। भाईजान ने जैद की इस हरकत पर कोर्ट से माफी भी मांगी। इसपर जद हदीद ने अपनी गलती मानते हुए सबसे माफी मांगी। उन्होंने कहा- ‘मैं आपसे, भारत से, इस घर के हर सदस्य से माफी मांगता हूं… मुझे बेहद अफसोस है, मैंने जो किया वह माफी के काबिल नहीं था और यह एक बड़ी गलती थी… मैं अपनी बेटी की जिंदगी की कसम खाता हूं….मुझे बहुत अफसोस है।’