बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार मूवी रुस्तम के साथ एक बार फिर बड़ी स्क्रीन पर आ रहे हैं। रुस्तम 12 अगस्त को रिलीज हो रही है। सलमान खान उनकी मूवी का इंतजार कर रहे हैं और उन्होंने अपने फैन्स से थिएटर में जाकर यह मूवी देखने के लिए अपील भी की है। रुस्तम 1959 के केएम नानावती वर्सेज महाराष्ट्र सरकार केस पर बनी हुई है। जानेमन और मुझसे शादी करोगी में अक्षय के साथ काम कर चुके सलमान खान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सलमान खान मूवी की रिलीज की घोषणा करते हुए लोगों से यह मूवी थिएटर में जाकर देखने की अपील करते हुए नजर आए हैं। वीडियो में सलमान ने कहा, ‘हमारे फिल्म इंडस्ट्री के रुस्तम-ए-हिंद की फिल्म आ रही है। नाम है रुस्तम। 12 अगस्त को जाकर देखिए अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम।
देशभक्ति पर बनी मूवी एयरलिफ्ट के बाद अब अक्षय कुमार नेवी की यूनिफॉर्म में नजर आएंगे। मूवी में उन्होंने कमांडर रुस्तम वापरी की भूमिका निभाई है। मूवी में इलियाना डीक्रूज भी हैं। इलियाना ने अक्षय कुमार की पत्नी को रोल किया है। इशा गुप्ता और अर्जन बाजवा भी मूवी में अहम भूमिका में नजर आएंगे।
रुस्तम को प्रोड्यूस नीरज पांडे ने किया है, जिन्होंने अक्षय की बेबी को प्रोड्यूस किया था। मूवी को डायरेक्ट टिनू सुरेश देसाई कर रहे है। देसाई के निर्देशन में बनने वाली यह पहली मूवी होगी। बॉक्स ऑफिस पर रुसत्म की टक्कर रितिक रोशन और पूजा हेगड़े अभिनीत मोहनजो दारो से होगी। रितिक और पूजा की यह मूवी ऐतिहासिक विषय मोहनजोदारो पर बनी है।
Read Also: रुस्तम में अक्षय कुमार की Wedding Pic हुई लीक, जानें सीन के पीछे की सच्चाई
#10DaysToRustom @akshaykumar pic.twitter.com/Yd50voI8Av
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 2, 2016
