जैसा कि सभी जानते हैं कि सलमान खान (Salman Khan) को इन दिनों जान से मारने की धमकियां मिल रही है और वो हाई सिक्योरिटी में हैं। उन्हें मुंबई पुलिस की ओर से Y+ सिक्योरिटी मिली है। लेकिन क्या आप सभी को पता है कि एक्टर भी पहले कई लोगों को धमकियां दे चुके हैं वो भी नेशनल टीवी पर। ऐसे में अब उन्होंने उन दी हुई धमकी पर अपना जवाब दिया है। भाईजान ने ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट जुबैर खान को ‘कुत्ता’ बनाने की बात कही थी और टीवी एक्टर पारस छाबड़ा का शो से बाहर मिलने की बात कही थी। उनकी ये धमकियां काफी चर्चा में रही थी। ऐसे में अब इस पर उन्होंने रजत शर्मा के शो में अपना जवाब दिया है।

जुबैर खान को ‘कुत्ता’ बनाने की धमकी पर क्या बोले सलमान?

रजत शर्मा के शो में आए सलमान खान ने कई मुद्दों पर बात की। इन्हीं में से एक बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट जुबैर खान को ‘कुत्ता’ बनाने की धमकी पर भाईजान ने रिएक्शन दिया। शो के होस्ट उनसे ओटीटी को लेकर बात कर रहे होते हैं, जिसे लेकर एक्टर कहते हैं कि इसके लिए भी एक सेंसर होना चाहिए और इस पर भी रोक-टोक लगाई जानी चाहिए। इसी बीच एंकर सलमान को क्रॉस करते हुए कहते हैं कि ‘क्या सारी रोक-टोक केवल ओटीटी पर ही बिग बॉस पर नहीं।?’ इस पर भाईजान कहते हैं कि ‘बिग बॉस में काफी रोक-टोक हैं।’ वहीं, रजत शर्मा उन्हें याद दिलाते हैं और कहते हैं कि ‘ऐसी रोक-टोक है कि आप जुबैर खान को कहते हैं कि ‘कसम खुदा की तेरे को कुत्ता नहीं बना दिया तो मेरा नाम सलमान खान नहीं।” इस पर एक्टर फिर जवाब देते हैं और कहते हैं कि ‘हां, कहा था। इसलिए क्योंकि उन्होंने घर के अंदर बहुत बदतमिजी की थी। मैंने तो पूरा फुटेज देखा है और फिर आर्ग्यू करना शुरू कर दिया उन्होंने।’

पारस छाबड़ा को दी थी बाहर मिलने की धमकी

इसके बाद शो के होस्ट एक बार फिर से सलमान खान को घेरते हैं कि ‘पारस छाबड़ा को आपने कहा था कि मैं अपनी पर आ जाऊं तो तुझे ठीक कर दूंगा। मुझे बाहर आकर मिल।’ सलमान इस सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि ‘हां उन्होंने भी…पारस का इतना नहीं था। कभी-कभी हम दूसरों की बातें भी सुन लेते हैं। क्योंकि उन्होंने पूरा कॉन्टेंट देखा फॉलो किया है जो हमारे क्रिएटिव हैड्स हैं। कॉन्टेंट वाले हैं तो फिर वो मुझे बताते हैं कि ऐसा हुआ था वैसा हुआ था। उस वक्त गुस्सा आ जाता है। लेकिन जब मैं अपने आपको बाद में देखता हूं तो महसूस होता है कि इसकी क्या जरूरत होती थी? मुझे काफी बुरा लगता है। फिल्मों में ठीक है।’

शो को पॉपुलर बनाने के लिए गालियों का करते हैं इस्तेमाल?

इसके अलावा सलमान खान से बिग बॉस को लेकर एक और सवाल किया जाता है कि ‘अक्सर कहा जाता है कि शो में जो गालियां और तमाशा दिखाया जाता है वो शो को पॉपुलर करने के लिए किया जाता है?’ इस पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ फेम एक्टर कहते हैं कि ‘नहीं, इससे शो की पॉपुलैरिटी रुक जाती है। मुझे पता है। मेरी मां देखा करता थी शो। वो सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं होस्ट करता हूं। वो उससे पहले भी देखा करती थीं। उन्होंने बीच में देखना बंद कर दिया। इसकी वजह गालियां, गुस्सा और झगड़ा थी। पिछले दो सीजन से शो इतना उठ गया है क्योंकि पहले जैसा अब नहीं है उसमें। आजकल रोमांस और छोटे-मोटे झगड़े हैं।’