टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा से ही दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है। शो के 15 सीजन बीत चुके हैं, लेकिन शो की लोकप्रियता पहले की तरह कायम है। 16 वें सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में टीजर रिलीज किया गया है। शो का पहला प्रोमो रविवार को आया था।
अब टीजर वीडियो में प्रोमो शूटिंग के बिहाइंड द सीन दिखाए गए हैं। जिसमें सलमान खान इस बात की ओर इशारा करते हैं कि टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो के इस सीजन में कोई रूल्स नहीं होंगे।
बिग बॉस 16 का नया प्रोमो आया सामने
शो के प्रोमो में सलमान खान ब्लैक आउटफिट दिख कर हैं। प्रोमो में सलमान खान कहते हैं कि 15 साल से बिग बॉस ने सबका गेम देखा। इस बार बिग बॉस अपना गेम दिखाएंगे। सुबह होगी मगर आसमान में चांद दिखेगा। ग्रैविटी उड़ी हवा में। घोड़ा भी अब सीधी चाल चलेगा। परछाई भी छोड़ेगी साथ, खेलेगी अपना खेल क्योंकी बिग बॉस इस बार खुद खेलेंगे। इस प्रोमो का कैप्शन था कि सालो में सबने खेला अपना अपना गेम, लेकिन अब बारी है बिग बॉस के खेलने की ️देखिए बिग बॉस 16 जल्द ही सिर्फ कलर्स पर।
सलमान खान ने बताए शो के रूल
इसी के साथ शो का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में प्रोमो शूटिंग के बिहाइंड द सीन दिखाए गए हैं। क्रू मेंबर सेट की तैयारी करते हैं। प्रोमो को एक खंडहरनुमा जगह पर शूट किया गया है। जहां पुराने झूमर से लेकर कुर्सी और टेबल रखे हुए हैं।
घोड़ा आते हुए दिखाया जा रहा है। नए ए टीजर में सलमान कहते हैं कि रूल ये है कि कोई रूल नहीं है। हमेशा फर्स्ट टाइम होता है और हमेशा नेक्स्ट टाइम होता है। इस बार बिग बॉस टाइम है।
ये कंटेस्टेंट्स हो सकते हैं शो का हिस्सा
बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक़ इस साल बिग बॉस में कई बड़े सितारों के नाम सामने आ रहे हैं। इन सितारों में नुसरत जहां, पूनम पांडे, चारू असोपा, फैजल शेख जैसे कलाकार शामिल हैं। वहीं मुनव्वर फारूकी और जन्नत जुबैर के नाम पर मुहर लग चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 16 शो 8 अक्टूबर से लॉन्च हो सकता है।