Salman Khan: सलमान खान के लिए कहा जाता है कि वह यारों के यार हैं और दुश्मनों के दुश्मन। बॉलीवुड में सलमान भाईजान से कोई अपने टर्म्स खराब नहीं करता। इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स उदाहरण हैं जिन्होंने सलमान खान से अपने रिश्ते क्या खराब किए, उनका करियर भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। वहीं भाईजान को लेकर ये भी कहा जाता है कि एक बार सलमान जिससे नाराज हो गए फिर सलमान उसे मुड़कर नहीं देखते।
ऐसा ही एक किस्सा है बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह और सलमान खान के बीच का। अरिजीत का एक टेढ़ा जवाब सलमान के दिल को चुभ गया और इसके बाद सलमान खान ने कभी अरिजीत से बात नहीं की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खानएक अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट कर रहे थे। अरिजीत को भी उनकी गायकी के लिए अवॉर्ड मिलना था। जैसे ही अरिजीत को अवॉर्ड रिसीव करने के लिए मंच पर बुलाया गया तो वह काफी लेट हो गए।
जब अरिजीत स्टेज पर फाइनली आए तो सलमान ने उन्हें मजाक में कह दिया- सो गए थे क्या? सलमान की इस बात का सिंगर ने पलट कर जवाब दे दिया था। अरिजीत ने कहा था- हां, आप लोगों ने सुला दिया था। सलमान को अरिजीत का ये जवाब तीर की तरह जा चुभा। ऐसे में सलमान ने अरिजीत के एक गाने की मिमिक्री भी की।
इस शो के बाद अरिजीत के हाथ में कुछ प्रोजेक्ट्स थे, ऐसे में सलमान खान ने डायरेक्टर्स के आगे शर्त रखी थी कि जिस फिल्म में अरिजीत गाएंगे उसमें सलमान नहीं होंगे। हालांकि सलमान से उस रात को लेकर अरिजीत ने कई मौकों पर माफी भी मांगी। लेकिन सलमान खान अरिजीत से नाराज ही रहे।

