सलमान खान रविवार को उस वक़्त एक शख्स पर नाराज़ हो गए जब वो मना करने के बावजूद उनके साथ बार बार सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ के प्रमोशन के लिए निकल रहे थे जहां पैपराजी उनकी तस्वीरे ले रहे थे। इसी बीच एक शख्स ने उनके साथ फोटो की इच्छा जाहिर की। सलमान खान ने शख्स के साथ पैपराजी को पोज दिया लेकिन शख्स सलमान खान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश में था।
पैपराजी विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान खान शख्स से कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘ले रहा है भाई (पैपराजी फोटो ले रहे हैं)। फोटोग्राफर्स भी कहते हैं कि वो सलमान के साथ उनकी तस्वीरें ले रहे हैं। फिर भी शख्स ने फ़ोन नहीं रखा और वो सलमान खान के साथ सेल्फी लेने लगा। शख्स को ऐसा करते देख सलमान बिदक गए और बोले, ‘नाचना बंद कर।’ सलमान खान की बात सुन शख्स वहां से दूर हट गया।
सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म, ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। महेश मांजरेकर की यह फिल्म इसी महीने रिलीज़ होगी। सलमान खान इस फिल्म में एक पुलिस की भूमिका में हैं, वहीं उनके जीजा आयुष शर्मा विलेन के किरदार में हैं। कुछ समय पहले ही फिल्म से जुड़े कुछ वीडियो सामने आए थे जिसमें सलमान खान और आयुष शर्मा का लुक लोगों को खूब पसंद आया है।
महेश मांजरेकर ने आरजे सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने फिल्म में पहले कुछ गाने डाले थे और सलमान खान के अपोजिट एक हीरोइन भी थीं लेकिन जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ी सलमान खान ने कहा कि फिल्म में उनके लिए हीरोइन और गानों की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि सलमान के कहने पर ही ‘अंतिम’ से गाने और हीरोइन को रखने का फैसला हटा दिया गया।
बहरहाल, सलमान खान फिल्मों के अलावा ‘बिग बॉस 15’ होस्ट कर रहे हैं। इसी वीकेंड उन्हें ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में उन्हें उनकी को-एक्ट्रेस रह चुकीं भाग्यश्री के साथ देखा गया था। भाग्यश्री और सलमान खान ने ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म में साथ काम किया था।
