बॉलीवुड स्टार सलमान खान इन दिनों अपनी बहन अर्पिता के बेटे आहिल के साथ मस्ती करने में बिजी हैं। सलमान ने इस दौरान अपनी और आहिल की एक तस्वीर पोस्ट की है। जो इंटरनेट पर इस वक्त खूब वायरल हो रही है। पिक्चर में सलमान आहिल को बॉटल से दूध पिला रहे हैं। वहीं आहिल भी मस्ती भरे अंदाज में मामू के हाथों से दूध पी रहे हैं। सलमान आहिल को लेट कर दूझ पिला रहे हैं।
तस्वीर देख कर ऐसा लग रहा है मानो आहिल दौड़ लगा रहे थे और ‘मामू जान’ सलमान की पकड़ में नहीं आ रहे थे। वहीं जब आहिल सलमान की पकड़ में आए तो थक कर लेट गए और आखिरकार आहिल को दूध पिलाने लगे। वहीं आहिल का मूड बड़ा फ्रेश लग रहा है। वह भी मस्ती करते हुए दूध की बॉटल को मूंह में डाले दूध पी रहे हैं। इससे पहले भी सलमान ने आहिल के साथ कुछ वीडियो ट्विटर पर शेयर किए थे। वीडियो में आहिल और मामू सलमान डाइनिंग टेबल पर साथ खाना खा रहे हैं।
Ahil and me time pic.twitter.com/R8MKXV0sPo
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 17, 2017
इससे पहले ‘सुलतान’ सलमान खान ने आहिल के साथ अपनी दो वीडियो शेयर की थीं, जिसमें वह आहिल के साथ खेलते दिए दिख रहे हैं। सलमान अपने भांजे के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं। वहीं भांजे आहिल भी कम नहीं हैं, अपने मामू जान को इस दौरान वह ‘मामू’ बनाते हुए दिख रहे हैं।
With Ahil in London over breakfast . pic.twitter.com/1Fwx1vGVFy
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 15, 2017
दरअसल, वीडियो में सलमान और आहिल डाइनिंग टेबल पर बैठे हैं। टेबल पर बैठकर आहिल खाना खा रहे हैं। वहीं सलमान उनके साथ वाली कुर्सी पर बैठे हुए हैं। जैसे ही सलमान आहिल के पास आते हैं आहिल अपने हाथ से एक निवाला मामू जान की तरफ बढ़ाते हैं। इसके बाद झट से वही निवाला अपने मुंह में डाल लेते हैं। इसके बाद सलमान ठगे से रह जाते हैं और जोर से ठहाका लगा कर हंस पड़ते हैं। सलमान का रिएक्शन उस वक्त देखने लायक होता है आप भी देखिए।
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 15, 2017
