बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ जल्द ही रैंप पर वॉक करते हुए नजर आएंगे। इस बात की जानकारी खुद फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है। यह फैशन शो 1 अगस्त को होने वाला है। इसी दिन मनीषा मल्होत्रा के बॉलीवुड में 28 साल पूरे हो जाएंगे। इस फैशन शो में सलमान और कैटरीना बतौर शोज टॉपर हिस्सा लेंगे। फैशन शो के बारे में डिजाइनर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”यह साल मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि मैं ब्रान्ड के रूप में 13 साल पूरे करूंगा और हिंदी सिनेमा में 28 साल पूरे हो जाएंगे। यह एक शानदार यात्रा रही है, हमारे शो नए ट्रेंड के बारे में खुलासा करते हैं। मैं इस बात के लिए खुश हूं कि इस साल बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ मेरे लिए वॉक करेंगी।”
कुछ साल पहले सलमान और कैटरीना एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं। हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता कायम है। दोनों को आखिरी बार अली अब्बास जफर की फिल्म ‘टाइगर जिंदा में हैं’ देखा गया था। दोनों के बीच की केमेस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। यही कारण है कि फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। फिल्म में सलमान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी नजर आएगी। वहीं कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और जीरो हैं। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में कैटरीना के अलावा आमिर खान, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख लीड भूमिका में हैं। आनंद एल रॉय की फिल्म ‘जीरो’ में अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान भी लीड भूमिका में हैं।